app-store-logo
play-store-logo
November 22, 2025

Air Pollution in Delhi NCR UP: यूपी-एनसीआर में ऑटो रिक्शा पर बैन, योगी सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण की बड़ी पहल

The CSR Journal Magazine

गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में डीजल ऑटो पूरी तरह बैन

उत्तर प्रदेश में बढ़ते एयर पॉल्यूशन (Air Pollution in Delhi NCR) को रोकने के लिए योगी सरकार ने UP-NCR Auto Rickshaw Ban के तहत बड़ा एक्शन प्लान लागू किया है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वाहनों से होने वाला प्रदूषण इस क्षेत्र की सबसे गंभीर समस्या है, और इसे नियंत्रित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से ऑटो रिक्शा प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग ने गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में डीजल ऑटो रिक्शा पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू कर दिया है। वहीं बागपत में 31 दिसंबर 2025 तक सभी डीजल ऑटो हटाए जाएंगे। इसके बाद मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर और शामली में भी 31 दिसंबर 2026 तक चरणबद्ध तरीके से ऑटो रिक्शा संचालन बंद कर दिया जाएगा।

Air Pollution in Delhi NCR UP: प्रदूषण नियंत्रण पर बड़ा असर

UP Government on Air Pollution सरकार का मानना है कि यह कदम Vehicular Pollution Reduction, Clean Air Initiative, और UP-NCR Pollution Control के लिए बेहद अहम साबित होगा। NCR के इन जिलों में बड़ी आबादी रोजाना प्रदूषण के प्रभाव से जूझती है, ऐसे में ऑटो प्रतिबंध से एयर क्वालिटी में महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। Air Pollution in Delhi NCR UP

सड़क धूल और वाहन प्रदूषण पर सख्ती

यूपी सरकार ने सड़क धूल को भी प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण माना है। इसी वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में Anti-Smog Guns, Sprinkler Systems, और Mechanical Road Cleaning को तेजी से तैनात किया जा रहा है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक Project Monitoring Unit (PMU) भी बनाई गई है, जिसमें पर्यावरण, नगरीय विकास, आवास, सार्वजनिक निर्माण और औद्योगिक विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

सरकार का फोकस: साफ हवा, सुरक्षित जीवन

योगी सरकार का लक्ष्य है कि यूपी-एनसीआर को प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए ठोस और लंबे समय के समाधान लागू किए जाएं। सड़क पुनर्विकास, धूल दमन, और वाहन प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सरकार ने जो नीति बनाई है, वह आने वाले महीनों में जमीन पर बड़े बदलाव दिखा सकती है। इस चरणबद्ध ऑटो प्रतिबंध को प्रदेश में Air Quality Improvement की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, जिसका सीधा लाभ लाखों लोगों को मिलेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos