Yogi Adityanath Zero Tolerance on Land Mafia: भू माफियाओं की प्रताड़ना झेल रहीं अंजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर महज 24 घंटे के भीतर उनका मकान वापस दिला दिया गया। फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन हड़पने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला योगी सरकार की Zero Tolerance Policy on Land Mafia का एक और उदाहरण माना जा रहा है।
सेना के मेजर की बेटी, बीमारी और अकेलेपन की मार
अंजना के पिता स्वर्गीय बिपिन चंद्र भट्ट भारतीय सेना में मेजर थे। उनका लखनऊ के इंदिरा नगर में ए-418 नंबर का मकान है। वर्ष 1994 में पिता के निधन के बाद अंजना पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। भाई और बहन की भी मौत हो चुकी है। अकेली बचीं अंजना सिज़ोफ्रेनिया (Schizophrenia) जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और वर्ष 2016 से रिहैब सेंटर में इलाजरत हैं।
Yogi Adityanath Zero Tolerance on Land Mafia: फर्जी कागजों से भूमाफिया ने किया कब्जा
अंजना की बीमारी और अकेलेपन का फायदा उठाकर चंदौली के बलवंत कुमार यादव और उसके साथी मनोज कुमार यादव ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया। फर्जी दस्तावेज तैयार कर मकान अपने नाम कराने की कोशिश की गई और घर पर अपना बोर्ड भी लगा दिया गया। अंजना ने स्थानीय थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई में देरी होती रही।
सीएम योगी से मुलाकात और 24 घंटे में न्याय
31 दिसंबर को अंजना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई। सीएम ने सैनिक की बेटी की बात को गंभीरता से सुना और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। जांच के बाद मकान को कब्जा मुक्त कराया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
घर में कदम रखते ही भावुक हुईं अंजना
जब अंजना अपने घर में दोबारा दाखिल हुईं तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने घर की दीवारों को छुआ, नारियल फोड़ा और दीप जलाया। भावुक होकर उन्होंने कहा, “थैंक्यू योगी अंकल, गॉड ब्लेस यू।” यह पल वहां मौजूद लोगों के लिए भी बेहद भावुक था।
Yogi Adityanath Zero Tolerance on Land Mafia: योगी सरकार की सख्ती का संदेश
इस पूरे मामले ने साफ संदेश दिया है कि योगी सरकार में भू माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है। खासकर कमजोर, बीमार और अकेले लोगों की जमीन हड़पने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि ऐसे मामलों में आगे भी fast action लिया जाएगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!