Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 20, 2025

Lab Reports on WhatsApp: अब यूपी में आपकी लैब रिपोर्ट घर बैठे मिलेगी, मरीजों को भयानक राहत

The CSR Journal Magazine
Lab Reports on WhatsApp: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक और बड़ी स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार करते हुए मरीजों को राहत दी है। अब प्रदेश के सभी ज़िला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच कराने वाले मरीजों को Lab Reports at Home यानी उनकी लैब रिपोर्ट घर बैठे उनके मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाएगी। अब तक यह सुविधा सिर्फ राजधानी लखनऊ के कुछ बड़े अस्पतालों में उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे पूरे राज्य में लागू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की सचिव रितु माहेश्वरी ने The CSR Journal से ख़ास बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह पहल Ayushman Bharat Digital Mission (ABDM) के अंतर्गत की गई है। अब मरीजों को रिपोर्ट के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने होंगे। रिपोर्ट उन्हें उनके SMS, WhatsApp, PHR portal और मोबाइल एप के माध्यम से सीधे भेज दी जाएगी।

Lab Reports on WhatsApp: अब हर मरीज को मिलेगा डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड का फायदा

इस पहल के तहत प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में Hospital Management Information System (HMIS) को Lab Information System (LIS) से जोड़ दिया गया है। इससे मरीज की रिपोर्ट सीधे Personal Health Record (PHR) पोर्टल पर अपलोड हो जाएगी। एक बार रिपोर्ट तैयार होने के बाद मरीज को SMS के माध्यम से एक लिंक भेजा जाएगा जिससे वह उसे मोबाइल पर देख और डाउनलोड कर सकता है।

भर्ती मरीजों के लिए डॉक्टर्स को मिलेगी तुरंत रिपोर्ट

यह सुविधा सिर्फ ओपीडी मरीजों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की लैब रिपोर्ट भी अब संबंधित डॉक्टर तक सीधे Hospital Information System (HIS) के माध्यम से पहुँचेगी। इससे इलाज में देरी नहीं होगी और डॉक्टर बिना रिपोर्ट का इंतजार किए सही इलाज शुरू कर सकेंगे। स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक, “पहले मरीजों को रिपोर्ट के लिए दोबारा अस्पताल जाना पड़ता था, जिससे समय की बर्बादी होती थी और कई बार इलाज में भी देरी होती थी। अब डिजिटल व्यवस्था से मरीजों को समय पर रिपोर्ट मिलेगी और डॉक्टर भी तुरंत इलाज शुरू कर सकेंगे।”

Lab Reports on WhatsApp: रिपोर्ट का डिजिटल बैकअप हमेशा साथ रहेगा

इस योजना के तहत रिपोर्ट एक बार मिलने के बाद PHR पोर्टल पर हमेशा के लिए सुरक्षित रहेगी। मरीज जब चाहे, जहां चाहे, रिपोर्ट देख या डाउनलोड कर सकेगा। अगर भविष्य में किसी दूसरे डॉक्टर को दिखाना हो, तो रिपोर्ट को शेयर करना भी आसान होगा। इसके साथ ही ABHA ID के ज़रिए मरीज अपने सभी हेल्थ रिकॉर्ड एक ही जगह देख सकेंगे। यह डिजिटल हेल्थ मिशन का एक बड़ा हिस्सा है, जो भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ और एकीकृत बनाएगा।

पहले से ही कुछ अस्पतालों में थी सक्रिय व्यवस्था

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि प्रदेश के कई अस्पतालों में यह सुविधा पहले से ही चालू है और मरीजों को मोबाइल एप, एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिए रिपोर्ट भेजी जा रही है। अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है ताकि हर नागरिक को डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

तकनीक से बदलेगी स्वास्थ्य सेवा की तस्वीर Lab Reports on WhatsApp

योगी सरकार की यह पहल E-Governance in health sector का बड़ा उदाहरण है। इससे न केवल मरीजों को राहत मिलेगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, समयबद्धता और सटीकता भी आएगी। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल हो सकता है जहां डिजिटल हेल्थ सर्विसेस सबसे बेहतर और व्यापक होंगी। यह सुविधा खासतौर पर उन ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी, जिन्हें अस्पतालों तक बार-बार आना मुश्किल होता है। अब घर बैठे रिपोर्ट मिलना, डॉक्टर तक रिपोर्ट पहुंचना और मरीज का रिकॉर्ड एक क्लिक में उपलब्ध होना ये सभी मिलकर स्वास्थ्य सेवा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। यह रिपोर्ट उत्तर प्रदेश की डिजिटल स्वास्थ्य क्रांति का परिचायक है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos