app-store-logo
play-store-logo
August 5, 2025

Yogi Government Flood Relief: बाढ़ प्रभावित जिलों में सीएम योगी की टीम-11 सक्रिय, मंत्री खुद कर रहे ग्राउंड जीरो पर राहत कार्यों की निगरानी

The CSR Journal Magazine
उत्तर प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम-11 एक्शन मोड में है। सीएम योगी के स्पष्ट निर्देश पर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वयं बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर हालात का जायजा ले रहे हैं और राहत कार्यों को गति दे रहे हैं। राहत सामग्री का वितरण, चिकित्सा सेवाएं, स्वच्छ पेयजल, भोजन और बाढ़ चौकियों की निगरानी जैसे महत्वपूर्ण कार्य Ground Zero पर हो रहे हैं। Yogi Government का यह जमीनी अभियान यह साबित करता है कि हर परिस्थिति में सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है।

Yogi Government Flood Relief: योगी सरकार की प्राथमिकता, हर पीड़ित तक राहत पहुंचाना

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ राहत और पुनर्वास कार्य में कोई कोताही न बरती जाए। योगी सरकार के मंत्री बारी-बारी से सभी Flood Affected Districts Uttar Pradesh का दौरा कर रहे हैं और बाढ़ राहत सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और श्रम मंत्री अनिल राजभर ने वाराणसी के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया। नमो घाट से नक्की घाट तक पीड़ितों से संवाद करते हुए उन्होंने राहत शिविरों की स्थिति पर भी नजर डाली। श्रीराम पीजी कॉलेज और दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल में राहत सामग्री वितरण के दौरान मंत्री ने बच्चों को चॉकलेट भी दी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए।

प्रयागराज: कटका डेरा गांव पहुंचे नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने प्रयागराज के करछना तहसील के कटका डेरा गांव का दौरा किया। उन्होंने मवेशियों के चारे और सूखे राशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही जलस्तर की सतत निगरानी और ग्राम प्रधानों से तालमेल बनाकर राहत कार्य तेज करने को कहा।

जालौन: स्वतंत्र देव सिंह और संजय गंगवार ने परोसा भोजन

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और राज्यमंत्री संजय गंगवार ने जालौन के कालपी और माधौगढ़ क्षेत्रों में बाढ़ राहत सामग्री वितरित की और बाढ़ पीड़ितों को भोजन भी परोसा। अधिकारियों को त्वरित सहायता सुनिश्चित कराने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

बलिया: एनडीआरएफ की नाव से पहुंचे प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’

बलिया में प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने एनडीआरएफ की नाव से गोपालपुर, उदयीछपरा, दूबेछपरा का निरीक्षण किया। हनुमान मंदिर से संचालित बाढ़ राहत केंद्र का उद्घाटन कर उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ पूरी तरह से Action Mode में है और लोगों की हर जरूरत को समय पर पूरा किया जाएगा।

बांदा: रामकेश निषाद ने सुनी पीड़ितों की पीड़ा

जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने चिल्ला और तारा ग्राम पंचायत का दौरा किया और वहां बाढ़ पीड़ितों से सीधे संवाद किया। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत राहत सामग्री पहुंचाने और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।

Yogi Government Flood Relief: मुख्यमंत्री स्वयं रख रहे हर जिले पर नजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं हर प्रभावित जिले की स्थिति की सीधी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और मानवीय संवेदना के साथ काम होना चाहिए। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीएसी की टीमें बाढ़ राहत कार्यों में जुटी हैं।

प्रशासन फील्ड में तैनात, हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार, सरकार का फोकस – राहत, पुनर्वास और भरोसा

राज्य सरकार ने बाढ़ राहत के लिए स्थानीय प्रशासन को पूरी तरह से फील्ड में तैनात किया है। हर जिले में राहत शिविरों, निगरानी चौकियों, नावों की व्यवस्था, स्वास्थ्य टीमों और सूखे राशन की आपूर्ति को सुनिश्चित किया गया है। उत्तर प्रदेश में बाढ़ भले ही विकराल रूप ले चुकी हो, लेकिन Yogi Government हर पीड़ितों को मदद पहुंचाने के संकल्प के साथ डटी है। #FloodRelief की यह मुहिम तब तक नहीं थमेगी जब तक हर जरूरतमंद तक राहत नहीं पहुंच जाती।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos