Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 9, 2025

Tree Plantation in UP: पर्यावरण की रक्षा के लिए योगी सरकार ने 8 साल में लगाए 204 करोड़ पौधे

Tree Plantation in UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की। सरयू नदी के किनारे त्रिवेणी वाटिका में उन्होंने खुद बरगद, पीपल और नीम के पौधे लगाए और इस काम को भगवान श्रीराम, धरती मां और जन्म देने वाली मां को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पौधरोपण अभियान हमारे आज और आने वाले कल दोनों को संवारने का एक संकल्प है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की कि हर कोई इस अभियान में शामिल होकर कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए।

Tree Plantation in UP: 8 साल में 204 करोड़ पौधे लगाए

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि पिछले आठ सालों में 204 करोड़ पौधे लगाए गए हैं और इनमें से 75 प्रतिशत पौधे आज भी जीवित हैं। इससे प्रदेश में 5 लाख एकड़ जमीन पर हरियाली बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हमने हीटवेव (गर्मी की लहर) को ग्रीनवेव (हरियाली की लहर) में बदला है। योगी आदित्यनाथ ने वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु का जिक्र करते हुए कहा कि पेड़ों में भी जान होती है। पेड़ न केवल छाया और फल देते हैं, बल्कि मिट्टी की सुरक्षा, प्रदूषण कम करने और सांस की बीमारियों से बचाने में भी मदद करते हैं। उन्होंने वैदिक मंत्र का उल्लेख करते हुए कहा, “माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्याः”, यानी “धरती मां है, हम उसके पुत्र हैं।” जो अपनी मां की सेवा करता है, वही सच्चा बेटा है।

Tree Plantation in UP: पौधरोपण से किसानों को फायदा

सीएम योगी ने बताया कि पेड़ लगाने से पर्यावरण ही नहीं, किसानों की आमदनी भी बढ़ी है। जो किसान बड़े पैमाने पर पौधरोपण कर रहे हैं, उन्हें कार्बन फाइनेंसिंग के जरिए प्रति पेड़ 6 डॉलर तक दिए जा रहे हैं। पिछले साल 25,000 किसानों को यह फायदा मिला और इस साल सात कमिश्नरियों के किसानों को 42 लाख रुपये तक मिलेंगे।

जलवायु परिवर्तन पर भी बात Environment Conservation in Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु में तेजी से हो रहे बदलाव – जैसे बेमौसम बारिश, बादल फटना और सूखा – यह सब अनियोजित विकास का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अगर हम विज्ञान और प्रकृति के संतुलन के साथ विकास करें, तो इन समस्याओं से निपटा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने अयोध्या के विकास की तारीफ करते हुए कहा कि जो अयोध्या कभी वीरान थी, वह अब फिर से त्रेतायुग जैसी शोभा की ओर बढ़ रही है। अयोध्या को देश की पहली सोलर सिटी बनाने की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नदियों का पुनरुद्धार, और घने जंगल फिर से बसाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के विजन को बताया प्रेरणा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान हरियाली और स्वच्छता की दिशा में बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने उज्ज्वला योजना, एलईडी बल्ब वितरण और प्लास्टिक पर रोक जैसे कामों को भी धरती मां की रक्षा से जोड़ा। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों और आम जनता से कहा कि इस “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को सफल बनाने में सभी को हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान शाम 7 बजे तक चलेगा और हर नागरिक अगर एक पौधा लगाए, तो हम आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और हरा-भरा प्रदेश दे सकते हैं। योगी सरकार के इस हरियाली मिशन ने न केवल पर्यावरण को संजीवनी दी है, बल्कि आम लोगों खासकर किसानों को भी नई उम्मीद और आमदनी का जरिया दिया है। अब ये हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम भी कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसे बड़ा करें।

Latest News

Popular Videos