468 अस्थायी और 480 आउटसोर्सिंग पद, युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका
Job in UP: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाया है। सरकार ने प्रदेश के तीन नवगठित विश्वविद्यालयों गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (मुरादाबाद), मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय (मिर्जापुर) और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय (बलरामपुर) में 948 नए पदों के भर्ती को मंजूरी दे दी है। इनमें 468 अस्थायी शिक्षणेत्तर पद और 480 आउटसोर्सिंग पद शामिल होंगे।
Job in UP: युवाओं को रोजगार और शिक्षा दोनों का लाभ
सरकार का कहना है कि इन पदों के भरने से विश्वविद्यालयों की प्रशासनिक और शैक्षिक व्यवस्था और मजबूत होगी। साथ ही प्रदेश के युवाओं को नई नौकरी के अवसर भी मिलेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार शिक्षा के क्षेत्र में नए कदम उठा रहा है। सरकार की प्राथमिकता है कि युवाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा और रोजगार दोनों मिले।
468 अस्थायी पद
हर विश्वविद्यालय में 156 अस्थायी पद बनाए गए हैं, जो फरवरी 2026 तक मान्य रहेंगे। इनमें फार्मासिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, लैब असिस्टेंट, कनिष्ठ सहायक, सहायक लेखाकार, चिकित्साधिकारी और स्टाफ नर्स जैसे पद शामिल हैं। इनकी भर्ती सेवा चयन आयोग, सीधी भर्ती और पदोन्नति के जरिए होगी।
480 आउटसोर्सिंग पद
इसके अलावा, हर विश्वविद्यालय में 160 पद आउटसोर्सिंग के जरिए भरे जाएंगे। इसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर, चौकीदार, माली, चपरासी, वाहन चालक और पुस्तकालय परिचर जैसे पद रहेंगे। सरकार ने साफ किया है कि यह भर्ती जेम पोर्टल के जरिए पारदर्शी तरीके से होगी और आरक्षण के नियमों का पालन किया जाएगा।
Job in UP: उच्च शिक्षा की दिशा में ठोस कदम
योगी सरकार का मानना है कि यह फैसला न सिर्फ विश्वविद्यालयों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेगा, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ाएगा। साथ ही प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए रोजगार का नया अवसर बनेगा। इस तरह कहा जा सकता है कि योगी सरकार का यह कदम एक साथ शिक्षा और रोजगार दोनों को मजबूती देने वाला है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
In a move highlighting the strengthening ties between Islamabad and Dhaka, Pakistan Navy Chief Admiral Naveed Ashraf is scheduled to arrive in Bangladesh on...