Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 26, 2025

Power cut in UP: उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती से हो परेशान? अब सीएम योगी ने दिया वार्निंग, कहा Power Cut अब बर्दाश्त नहीं

The CSR Journal Magazine
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में बिजली व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब बिजली सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि आम आदमी की ज़रूरत और भरोसे से जुड़ा विषय बन चुकी है। बिजली ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग और अनावश्यक कटौती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी, अफसर सुधार करें नहीं तो कार्रवाई तय है। सीएम ने बताया कि जून 2025 में रिकॉर्ड 31,486 मेगावाट बिजली की मांग पूरी की गई, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। लगातार बढ़ती गर्मी और उमस के बीच भी शहरों में 24 घंटे, तहसीलों में 21.5 घंटे और गांवों में 18 घंटे बिजली दी गई।

Power cut in UP: ट्रिपिंग पर जताई नाराज़गी, फीडर और ट्रांसफॉर्मर सुधारने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने ट्रिपिंग की शिकायतों को गंभीरता से लिया और हर फीडर की तकनीकी जांच करने को कहा। उन्होंने कहा कि जहां ज़रूरत हो वहां तुरंत ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाई जाए, ताकि ओवरलोडिंग न हो। फील्ड स्तर की शिकायतों का समय पर समाधान किया जाए, जिससे जनता को राहत मिल सके।

बिलिंग में गड़बड़ी जनता का विश्वास तोड़ती है – सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने बिलिंग व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाई। उन्होंने कहा, कि “हर उपभोक्ता को समय पर सही और स्पष्ट बिल मिलना चाहिए। ओवरबिलिंग या गलत बिलिंग से जनता का भरोसा टूटता है।” अब तक 31 लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ा जा चुका है, और ब्लॉक स्तर तक इसे विस्तार देने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में बताया गया कि फिलहाल उत्तर प्रदेश की कुल उत्पादन क्षमता 11,595 मेगावाट है। लेकिन घाटमपुर, मेजा, खुर्जा और पनकी जैसी परियोजनाएं पूरी होने के बाद यह क्षमता 16,000 मेगावाट से अधिक हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं की सतत निगरानी और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा।

किसानों के लिए सौर ऊर्जा को प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कृषि क्षेत्र के लिए निर्देश दिए कि सभी कृषि फीडरों का तेजी से पृथक्करण हो और ट्यूबवेलों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना से जोड़कर पारंपरिक बिजली पर निर्भरता घटाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर डिस्कॉम को लाइन लॉस (बिजली की तकनीकी वाणिज्यिक हानि) कम करने की रणनीति बनानी होगी। साथ ही, पारेषण व वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए तकनीकी सुधार तेज किए जाएं।

Power cut in UP: हर उपभोक्ता को मिले निर्बाध और पारदर्शी बिजली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिजली व्यवस्था सिर्फ तार और ट्रांसफॉर्मर तक सीमित नहीं, यह जन अपेक्षा और शासन की प्रतिबद्धता का आइना है। हर नागरिक को बिना भेदभाव और समयबद्ध तरीके से बिजली मिले, यही सरकार का संकल्प है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos