UP Police Reels Ban: उत्तर प्रदेश सरकार ने ड्यूटी के दौरान रील या वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मियों (UP Police Reels Ban) पर बड़ी कार्रवाई का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे पुलिसकर्मियों की संवेदनशील स्थानों पर तैनाती तुरंत रोकी जाए। सीएम योगी ने कहा कि वर्दी सिर्फ शक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि अनुशासन, मर्यादा और सेवा भावना (Discipline and Public Service) की पहचान है। उन्होंने दो टूक कहा जनसेवा के कार्य में दिखावा नहीं, समर्पण दिखना चाहिए।
UP Police Reels Ban: सोशल मीडिया पर दिखावे पर लगाम
हाल के महीनों में सोशल मीडिया पर कई पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के दौरान रील और वीडियो पोस्ट करने के मामले सामने आए हैं। इन वीडियोज़ में कुछ वर्दीधारी कर्मचारी हथियारों या सरकारी वाहनों के साथ अभिनय करते दिखाई देते थे। सीएम योगी ने कहा कि ऐसी हरकतें वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं और जनता के बीच गलत संदेश देती हैं।
अनुशासन से समझौता नहीं
मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि प्रशासन और पुलिस विभाग में अनुशासन व सेवा भावना सर्वोपरि है। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो भी कर्मी इस नियम का उल्लंघन करते पाए जाएं, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए।
जनता के प्रति जिम्मेदारी पर जोर
सीएम योगी ने कहा कि वर्दी में रहकर सबसे बड़ा काम जनता की सुरक्षा और सेवा करना है। ड्यूटी के समय प्रचार नहीं, संवेदनशीलता और सजगता जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जिलों में इसका पालन सख्ती से कराया जाए। योगी सरकार का यह आदेश यूपी पुलिस में अनुशासन और जिम्मेदारी की नई परिभाषा तय करता है। अब वर्दी में रील बनाना या दिखावा करना नौकरी पर भारी पड़ सकता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Pandemic has reshaped the work culture in India and pushed remote work into the mainstream. Post-Covid, even as life returned to normalcy, many industries...