YEIDA | Multi Modal Transport Hub: उत्तर प्रदेश को देश का औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स पावर हाउस बनाने की दिशा में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा और दूरदर्शी कदम उठाया है। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र को उत्तर भारत के सबसे बड़े मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट और इंडस्ट्रियल हब (MMTH) के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना का केंद्र नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर है, जो भविष्य में न सिर्फ एविएशन बल्कि लॉजिस्टिक्स और इंडस्ट्रियल ग्रोथ का प्रमुख गेटवे बनेगा। सरकार का फोकस उत्तर प्रदेश को निवेश, निर्यात और रोजगार के मामले में राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है। इसके लिए एयर, रोड, रेल, एक्सप्रेसवे और RRTS पांचों माध्यमों से निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा रही है।
YEIDA | Multi Modal Transport Hub: हाई-स्पीड रोड कनेक्टिविटी से बदलेगा ट्रांसपोर्ट मैप
YEIDA के एसीईओ शैलेन्द्र कुमार भाटिया के अनुसार, 8 लेन एक्सेस कंट्रोल यमुना एक्सप्रेसवे को सीधे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा गया है। इससे दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक तेज और सुगम आवागमन संभव होगा। वहीं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के जरिए हरियाणा और उत्तराखंड से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे का बल्लभगढ़ इंटरचेंज जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने के बाद देश के सबसे बड़े औद्योगिक और व्यापारिक कॉरिडोर को सीधा लाभ देगा।
एयर कार्गो के लिए डेडिकेटेड रोड नेटवर्क
लॉजिस्टिक्स सेक्टर को मजबूत करने के लिए एयर कार्गो हेतु नॉर्थ और ईस्ट डेडिकेटेड एक्सेस रोड विकसित की जा रही हैं। इससे भारी मालवाहक वाहनों को शहरों में प्रवेश किए बिना सीधे एयरपोर्ट तक पहुंच मिलेगी, जिससे समय और लागत दोनों की बचत होगी। भविष्य में गंगा एक्सप्रेसवे और NH-34 को YEIDA सेक्टर से जोड़ने की योजना भी तैयार है, जिससे पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।
RRTS और रेल नेटवर्क से सीधा जुड़ाव
YEIDA क्षेत्र को दिल्ली और एनसीआर से जोड़ने के लिए प्रस्तावित RRTS नेटवर्क एक गेम चेंजर साबित होगा। साथ ही, औद्योगिक इकाइयों और एयरपोर्ट के लिए विशेष रेल कनेक्टिविटी विकसित की जा रही है, जिससे दिल्ली–हावड़ा और दिल्ली–मुंबई रेल कॉरिडोर से सीधा जुड़ाव होगा। इससे माल परिवहन की लागत घटेगी और निर्यात को नई गति मिलेगी।
EMC पार्क और हाई-टेक इंडस्ट्री में भारी निवेश
योगी सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों का असर यह है कि YEIDA क्षेत्र और EMC पार्क में बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है। सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स और हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग में HCL–Foxconn समूह, हैवेल्स इंडिया, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एडिटेक सेमीकंडक्टर्स जैसी कंपनियां निवेश कर रही हैं। इससे यह इलाका देश का बड़ा टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है।
ईवी, ग्रीन एनर्जी और ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा
ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में एस्कॉर्ट कुबोटा, मिंडा कॉर्पोरेशन और नीनजास इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों के निवेश से रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं। वहीं सोलर, रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग में हो रहे निवेश से उत्तर प्रदेश स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनने की ओर बढ़ रहा है।
लाखों युवाओं के लिए रोजगार की उम्मीद
सरकार का मानना है कि मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, तेज कनेक्टिविटी और आधुनिक लॉजिस्टिक्स सिस्टम से YEIDA क्षेत्र आने वाले वर्षों में लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा। कुल मिलाकर, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और यीडा का यह मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब उत्तर प्रदेश की आर्थिक तस्वीर बदलने वाला साबित हो सकता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
What was meant to be a routine response to farmers’ complaints turned into a life-threatening ordeal for a forest department officer in Uttar Pradesh’s...
The tourism sector in Assam’s hill district of Dima Hasao is bracing for a setback following Indian Railways’ decision to permanently cancel the Guwahati–Badarpur–Guwahati...
In a major boost to the city’s suburban rail network, Central and Western Railways have launched several infrastructure projects worth ₹18,364.94 crore to expand...