सौर ऊर्जा से चल रही चारा यूनिट ने बदली गांव की तस्वीर, महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
बुंदेलखंड की पहचान अब सिर्फ इतिहास और शौर्य तक सीमित नहीं रही। झांसी की प्रवेश कुमारी ने यह साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों तो गांव से भी Successful Startup खड़ा किया जा सकता है। गो सेवा से जुड़ा उनका यह प्रयास आज उन्हें लखपति बना चुका है और दर्जनों महिलाओं के लिए रोजगार का साधन भी बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के Aatmanirbhar Uttar Pradesh विजन को जमीन पर उतारते हुए प्रवेश कुमारी ने सौर ऊर्जा से चलने वाली हाई क्वालिटी पशु चारा यूनिट स्थापित की है।
बिजली खर्च शून्य, मुनाफा लगातार
इस यूनिट की सबसे खास बात इसका Eco-Friendly Model है। योगी सरकार और डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स (DA) के सहयोग से स्थापित यह यूनिट 18 kW की सोलर पावर सिस्टम पर पूरी तरह संचालित होती है। इससे बिजली का खर्च लगभग शून्य हो गया है। कम लागत में तैयार होने वाला यह पौष्टिक चारा स्थानीय डेयरी किसानों को सस्ते दाम पर मिल रहा है, जिससे पशुओं का स्वास्थ्य सुधरा है और दूध उत्पादन भी बढ़ा है।
गांव की महिलाओं को मिला रोजगार
आज प्रवेश कुमारी हर महीने करीब 25 हजार रुपये की आय कर रही हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि उनके इस Women Entrepreneurship Model ने गांव की सामाजिक तस्वीर बदल दी है। चारा यूनिट से जुड़कर कई महिलाएं नियमित आय कमा रही हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। सामूहिक भागीदारी की यह परंपरा गांव में नई ऊर्जा लेकर आई है।
हर जिम्मेदारी खुद संभालती हैं प्रवेश
प्रवेश कुमारी सिर्फ नाम की उद्यमी नहीं हैं, बल्कि एक कुशल मैनेजर भी हैं। कच्चे माल की खरीद, उत्पादन योजना, गुणवत्ता नियंत्रण, सप्लाई और वित्तीय खातों तक की पूरी जिम्मेदारी वे खुद संभालती हैं। आधुनिक मशीनों और मानकीकृत तकनीक से तैयार होने वाले उनके उत्पाद Gomata Cattle Feed को गुणवत्ता के लिए सम्मान और पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
छोटे प्रयास से बड़ी पहचान
इस पहल की शुरुआत छोटे स्तर पर हुई थी, लेकिन UP National Rural Livelihood Mission (NRLM) और डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स के मार्गदर्शन ने इसे सफल व्यवसाय बना दिया। आज प्रवेश कुमारी न सिर्फ खुद आत्मनिर्भर हैं, बल्कि सैकड़ों महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। उनका यह सफर बताता है कि गो सेवा, सोलर एनर्जी और महिला शक्ति मिलकर गांवों की तकदीर बदल सकती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has taken a jibe at the Election Commission alleging that it is removing “legitimate voters” by using “black...