app-store-logo
play-store-logo
September 10, 2025

दिल्ली में Rahul-Kharge से क्यों मिले Bihar Congress Leaders? अंदर की Meeting में हुआ बड़ा खुलासा

The CSR Journal Magazine
Bihar Politics में हलचल तेज हो गई है। Rahul Gandhi की हाल ही में निकाली गई Voter Adhikar Yatra के बाद अब Bihar Congress ने अपनी Election Strategy को गति दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंचे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge व कांग्रेस नेता Rahul Gandhi के साथ करीब दो घंटे तक चली High-Level Meeting में शामिल हुए।

Meeting में क्या हुई चर्चा?

बैठक में Seat Sharing, Campaign Strategy, जिलों में चल रहे विभिन्न Congress Campaigns और आगामी Bihar Assembly Election 2025 को लेकर मंथन हुआ। बिहार कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को अब तक की तैयारियों की रिपोर्ट सौंपी और बताया कि किस तरह राहुल गांधी की Voter Adhikar Yatra से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा आई है।
बैठक में शामिल नेताओं में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Rajesh Ram, प्रदेश प्रभारी Krishna Allavaru, किशनगंज सांसद Mohammad Javed, निर्दलीय सांसद Pappu Yadav, विधायक दल के नेता Shakeel Ahmad, कन्हैया कुमार और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक Kharge Residence में आयोजित हुई और इसका केंद्र बिंदु था—आगामी चुनावों में कांग्रेस की भूमिका और रणनीति।

Rahul Gandhi का सुझाव

बैठक के दौरान राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि कांग्रेस को More Seats पर चुनाव लड़ने की तैयारी रखनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि Mahagathbandhan Allies (राजद और वाम दल) के साथ Coordination बनाए रखना जरूरी है। राहुल गांधी ने बिहार में कांग्रेस की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आक्रामक Campaign Plan और युवाओं-किसानों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

Allavaru का बयान

बैठक के बाद बिहार प्रभारी Krishna Allavaru ने मीडिया से कहा कि आज की चर्चा में Seat Sharing, Election Manifesto, चुनावी मुद्दे और पार्टी की Ground-Level Campaigns पर मंथन हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सम्मानजनक सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद करती है और इसको लेकर Alliance Partners से लगातार बातचीत जारी है। उन्होंने सीटों की घोषणा पर कहा—“कुछ फैसले समय सीमा में नहीं बांधे जा सकते। जब सहमति बन जाएगी तो मीडिया को विस्तार से बताया जाएगा।”

Bihar में कांग्रेस का मकसद

राहुल गांधी की Voter Adhikar Yatra से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई उम्मीद जगी है। पार्टी का फोकस अब बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करने और महागठबंधन के भीतर अपनी स्थिति को बेहतर बनाने पर है। यदि कांग्रेस को सम्मानजनक संख्या में सीटें मिलती हैं, तो यह Bihar Assembly Election 2025 में पार्टी की संभावनाओं को मजबूती देगा।

 

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos