आज एक बार फिर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबईकरों को एक ऐसा सपना दिखाया कि सवाल खड़ा हो गया कि आखिरकार ये सपना कब पूरा होगा? मुंबईकरों को सीएम ने सपना दिखाया है कि एक कार्ड से ट्रेन, मेट्रो और बस का सफर किया जा सकेगा। दरअसल आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और महाराष्ट्र सीएम ने एक रेलवे आधारित प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमे देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर से मुंबई में एकीकृत टिकट प्रणाली (Unified Ticketing System) की जल्द शुरुआत की बात कही लेकिन ये कब अमल में लाया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी।
अपने पहले कार्यकाल में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया था टिकटिंग प्रणाली का ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जब पहली बार प्रदेश का कमान अपने हाथ लिया तभी उनका एकीकृत टिकट प्रणाली (Unified Ticketing System) ये Dream Project था और लगभग दस साल बाद भी आज फिर से उन्होंने ये बात दोहराई है। यूनिफाइड टिकटिंग सिस्टम लागू होने से मुंबईकरों को बहुत सहूलियतें होंगी। जिससे मुंबई में यात्रा करने वाले यात्री अब एक ही कार्ड या मोबाइल ऐप के माध्यम से लोकल ट्रेन, मेट्रो, बेस्ट बस और टैक्सी सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। इस प्रणाली के तहत, यात्रियों को अलग-अलग टिकट लेने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
कब लागू होती एकीकृत टिकट प्रणाली
यह एकीकृत टिकट प्रणाली ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित होगी, जो एक सहज, डिजिटल टिकटिंग अनुभव के लिए आवश्यक तकनीकी बुनियादी ढांचा प्रदान करेगी। इस नई सुविधा से मुंबई के लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा, जो प्रतिदिन लोकल ट्रेन, मेट्रो और बस सेवाओं का उपयोग करते हैं। अब उन्हें अलग-अलग टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी, जिससे उनकी यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी। यह पहल मुंबई के सार्वजनिक परिवहन को और अधिक सुलभ और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है लेकिन सवाल वही कि ये मुम्बईकर इस्तेमाल कब कर पाएंगे।