Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 9, 2025

What is INS Vikrant: INS Vikrant को क्यों कहा जाता है चलता फिरता War Zone? जानिए कितना घातक है ये

What is INS Vikrant: भारत का सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant पाकिस्तान को तबाह करने की क्षमता रखता है। अगर भारत-पाक के बीच तनाव और बढ़ा, तो यह ‘चलता-फिरता एयरबेस’ दुश्मन के लिए सबसे बड़ी तबाही बन सकता है। India Pakistan Tension, आईएनएस विक्रांत सिर्फ एक जहाज नहीं बल्कि अपने आप में चलता-फिरता शहर है। ये एक पूरा वॉर जोन है। INS Vikrant War Zone जो अब पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए एक्टिव हो गया है। अरब सागर के रास्ते INS विक्रांत पाकिस्तान को धूल चटाने और वहां भारी तबाही मचाने का मादा रखता है।

Know details of INS Vikrant

भारत का सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पाकिस्तान की लंका लगाने को आतुर है। अगर भारत-पाक के बीच तनाव और बढ़ा, तो यह ‘चलता-फिरता एयरबेस’ दुश्मन के लिए सबसे बड़ी तबाही बन सकता है। 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया था। जिसके बाद INS विक्रांत ने भारत की समुद्र की शक्ति में नया अध्याय लिखा।

INS विक्रांत की क्षमता और ताकत What is INS Vikrant and its capacity

लंबाई: 262 मीटर
चौड़ाई: 62 मीटर
ऊंचाई: 59 मीटर
4 गैस टरबाइन – 88 मेगावाट पावर
40 फाइटर जेट्स – हवा में एक झुंड की तरह हमला
14 डेक्स – यानी 14 मंज़िला इमारत जितना आकार
हॉस्पिटल, स्वीमिंग पूल, मॉडर्न किचन
45 दिन तक समुद्र में बिना रुके रह सकता है.
रनवे – 2 फुटबॉल फील्ड जितना बड़ा
INS विक्रांत सिर्फ जहाज नहीं, एक पूरा वार ज़ोन है.
32 बराक-8 मिसाइल
16 ब्रह्मोस मिसाइल
1 ओटो मेलारा नेवल गन
4 AK-630 CIWS
4 टॉरपीडो लॉन्चर
और दो सी किंग या ध्रुव हेलिकॉप्टर

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में चरम पर तनाव

मालूम हो कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम ने आतंकियों ने बेगुनाह सैलानियों को निशाना बनाया था। इस घटना के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव चरम पर है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंक के 9 ठिकानों को तबाह किए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने गुरुवार शाम भारत में कई जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की। लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। इस तनाव के बीच भारत ने INS विक्रांत को अरब सागर में तैनात कर दिया था।

Latest News

Popular Videos