app-store-logo
play-store-logo
August 5, 2025

Local Train Ticket Checking: वेस्टर्न रेलवे मिला टिकट जांच से ₹71 करोड़ का जुर्माना, एसी लोकल से ही वसूले ₹93 लाख

The CSR Journal Magazine
Local Train Ticket Checking: पश्चिम रेलवे ने अप्रैल से जुलाई 2025 की अवधि में बिना टिकट और अनियमित यात्रा के खिलाफ चलाए गए सघन टिकट जांच अभियानों के जरिए कुल ₹70.98 करोड़ का भारी-भरकम जुर्माना वसूला है। यह राशि पिछले साल की तुलना में लगभग 24% अधिक और रेलवे बोर्ड द्वारा तय लक्ष्य से 11% ज्यादा है। रेलवे ने यह कदम वैध यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और सुगम सफर देने के उद्देश्य से उठाया है। मुंबई उपनगरीय रेलखंड पर ही अप्रैल से जुलाई 2025 के दौरान ₹19.55 करोड़ का जुर्माना वसूला गया। सिर्फ जुलाई 2025 महीने में ही पूरे पश्चिम रेलवे में 2.22 लाख मामलों का पता लगाकर ₹12.19 करोड़ की वसूली की गई, जो जुलाई 2024 के मुकाबले 134% अधिक है। वहीं, इसी अवधि में मुंबई लोकल में करीब 92 हजार मामलों से ₹3.65 करोड़ का जुर्माना वसूला गया।

Local Train Ticket Checking: AC लोकल ट्रेन में भी पकड़ाए 28 हजार बिना टिकट यात्री

पश्चिम रेलवे ने खासकर एसी लोकल ट्रेनों में अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए औचक टिकट जांच अभियान शुरू किया है। इसके नतीजे भी चौंकाने वाले हैं। अप्रैल से जुलाई 2025 के दौरान ही एसी लोकल ट्रेनों में 28 हजार से ज्यादा अनधिकृत यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे कुल ₹93.40 लाख का जुर्माना वसूला गया। यह पिछले साल के मुकाबले 58% अधिक है। Local Train Ticket Checking

बिना टिकट यात्रा पर रेलवे का सख्त एक्शन

पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारियों की निगरानी में यह पूरा अभियान चलाया गया। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक के अनुसार, ये प्रयास बिना टिकट यात्रा पर नियंत्रण के साथ-साथ सार्वजनिक राजस्व की सुरक्षा और यात्रियों को बेहतर अनुभव देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर पर निकलने से पहले उचित और वैध टिकट जरूर लें। इससे न केवल उन्हें परेशानी से बचाया जा सकेगा, बल्कि रेलवे सेवाओं की गुणवत्ता भी बनी रहेगी।

Latest News

Popular Videos