app-store-logo
play-store-logo
October 30, 2025

पश्चिम रेलवे की ग्रीन पहल, Waste Water को Reuse कर हो रहा है जल संरक्षण, हर महीने बचेगा 12 लाख लीटर पानी

The CSR Journal Magazine
पर्यावरण संरक्षण और जल बचत की दिशा में पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने एक सराहनीय कदम उठाया है। बांद्रा टर्मिनस डिपो में अब वॉशिंग लाइन से निकलने वाला पानी बेकार नहीं जाएगा। रेलवे ने यहां 100 किलो लीटर प्रतिदिन (KLD) क्षमता वाला Effluent Treatment Plant (ETP) स्थापित किया है, जो हर महीने करीब 12 लाख लीटर अपशिष्ट जल (Waste Water) को साफ कर दोबारा उपयोग के लिए तैयार करेगा। यह संयंत्र डिपो की वॉशिंग लाइनों और अन्य गतिविधियों से निकलने वाले गंदे पानी को शुद्ध करता है। इसके बाद यही पानी कोच धुलाई, प्लेटफॉर्म सफाई, बागवानी और रखरखाव कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है। इससे न सिर्फ मीठे पानी की खपत घटेगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

Western Railway का पर्यावरण के लिए ग्रीन मिशन

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि यह प्रोजेक्ट रेलवे के Sustainable Development Goals (SDGs) को मजबूत करता है। इस प्लांट के जरिए जल संरक्षण के साथ-साथ प्रदूषण नियंत्रण और Eco-Friendly Infrastructure को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल दिखाती है कि रेलवे केवल ट्रेनों के संचालन तक सीमित नहीं है, बल्कि पर्यावरण और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहा है।

Waste Water Reuse से कम होगी लागत

इस Effluent Treatment Plant की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह न केवल जल बचाता है बल्कि खर्च भी घटाता है। अब डिपो में कोच वॉशिंग और सफाई के लिए बाहर से पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस प्रोजेक्ट से हर महीने लाखों लीटर पानी बचाने के साथ-साथ Operational Cost Saving भी होगी। यह मॉडल भविष्य में अन्य रेलवे डिपो में भी लागू किया जा सकता है। भारतीय रेलवे ने पिछले कुछ वर्षों में स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता पर विशेष ध्यान दिया है। यह प्रोजेक्ट उसी दिशा में एक और मजबूत कदम है। इससे Pollution Control, Clean Energy Use, और Resource Efficiency को बढ़ावा मिलेगा।

साफ-सुथरा और हरित रेलवे का लक्ष्य

यह प्रयास पश्चिम रेलवे की उस सोच को भी दर्शाता है जिसमें कहा गया है कि विकास और पर्यावरण साथ-साथ चल सकते हैं। बांद्रा टर्मिनस का यह नया Effluent Treatment Plant न केवल पानी बचाने में मदद करेगा बल्कि रेलवे को एक Green and Sustainable Network की ओर भी आगे ले जाएगा। यह पहल बताती है कि जब तकनीक और जिम्मेदारी साथ मिलें, तो हर संस्था पर्यावरण के प्रति एक सकारात्मक बदलाव ला सकती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos