Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 23, 2025

WAVES Summit 2025 के उद्घाटन में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, भारत बनेगा क्रिएटिव सुपर पावर

भारत की क्रिएटिव इकोनॉमी आने वाले वर्षों में देश की GDP का मजबूत आधार बनेगी। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विज़ुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES 2025) के उद्घाटन सत्र में कही। उन्होंने कहा कि कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर ये तीन स्तंभ भारत को सर्जनशील शक्ति के रूप में स्थापित करेंगे। इस भव्य समिट का आयोजन मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया गया, जिसमें देश-विदेश की तमाम प्रमुख हस्तियां, फिल्मी सितारे, और कॉरपोरेट जगत के लोग शामिल हुए।

WAVES Summit 2025: ऑरेंज इकोनॉमी” बनेगी भारत की आर्थिक रीढ़

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जब विश्व डिजिटल कंटेंट, एनिमेशन और गेमिंग इंडस्ट्री की ओर तेजी से बढ़ रहा है, तब भारत के पास हज़ारों वर्षों की कथाओं और सांस्कृतिक विरासत का अमूल्य खजाना है, जिसे क्रिएटिव माध्यमों से दुनियाभर तक पहुंचाया जा सकता है। Animation and Gaming Sector in India

भारतीय एनीमेशन इंडस्ट्री के लिए WAVES समिट नए अवसरों के द्वार खोलेगा – नरेंद्र मोदी

उन्होंने यह भी जोड़ा कि वैश्विक एनीमेशन मार्केट फिलहाल 430 बिलियन डॉलर का है, जो अगले दशक में दोगुना हो सकता है भारत इसमें बड़ी भूमिका निभाने को तैयार है। PM Narendra Modi Creative India

WAVES Summit 2025: क्रिएटिव एजुकेशन को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मौके पर ऐलान किया कि भारत का पहला इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी (IICT) मुंबई में स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 400 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस संस्थान को Google, Apple, Microsoft और Adobe जैसी कंपनियों का तकनीकी सहयोग मिलेगा।

महाराष्ट्र बनेगा भारत का एंटरटेनमेंट हब WAVES Summit 2025

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि मुंबई में 500 एकड़ में विकसित की जा रही नई फिल्म सिटी को एक ग्लोबल स्टूडियो इकोसिस्टम के रूप में तैयार किया जा रहा है। इसमें 120 एकड़ विशेष रूप से VFX, एनिमेशन और गेमिंग इंडस्ट्री के लिए आरक्षित होगा। महाराष्ट्र आज कंटेंट क्रांति का नेतृत्व कर रहा है। WAVES समिट कोई इवेंट नहीं, बल्कि यह एक क्रांति है। Creative Economy of India

बॉलीवुड और क्रिएटिव आइकन की मौजूदगी

कार्यक्रम में अनुपम खेर, एम एम कीरवानी, श्रेया घोषाल, एस एस राजामौली, रजनीकांत, आमिर खान, मुकेश अंबानी, और शांतनु नारायण जैसे दिग्गज मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुदत्त, पी. भानुमती, राज खोसला, सलिल चौधरी, और ऋत्विक घटक के सम्मान में विशेष डाक टिकटों का अनावरण भी किया।

Latest News

Popular Videos