Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 4, 2025

Waqf Bill in Rajya Sabha: लोकसभा में पास, अब राज्यसभा की बारी

Waqf Amendment Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पास हो गया है। विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया। अब वक्फ बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक चर्चा और पारित होने के लिए सदन के पटल पर रखा गया है। विधेयक से जुड़ी चर्चा दोपहर एक बजे शुरू होगी।

Waqf Bill in Rajya Sabha: क्या है राज्यसभा का नंबर गेम?

संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू आज दोपहर एक बजे राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को पेश करेंगे। राज्यसभा में इस समय 236 सांसद हैं, जिस वजह से यहां बहुमत के लिए 119 सांसदों के समर्थन की जरूरत पड़ती है। राज्यसभा में बीजेपी के 98 सांसद हैं।

Waqf Bill in Rajya Sabha: संविधान को कमजोर करने की कोशिश: कांग्रेस

कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह संविधान को कमजोर करने, अल्पसंख्यकों को बदनाम करने और उनके अधिकारों से वंचित करने के उद्देश्य से यह बिल लेकर आई है। लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा भी किया। विपक्षी दलों ने इसे अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करार दिया।

मोदी सरकार देश को खाई में धकेल रही है – सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की मीटिंग के दौरान कहा कि, “मोदी सरकार देश को एक ऐसे खाई में धकेल रही है जहां संविधान केवल कागज़ पर रह जाएगा; उनका इरादा इसे खत्म करने का है। सीपीपी की सभा में, उन्होंने विशेष रूप से ‘वन नेशन, वन इलेक्शन बिल’ की आलोचना की, और इसे संवैधानिक ढांचे को कमजोर करने का एक और प्रयास बताया। उन्होंने इस प्रस्तावित कानून का कांग्रेस पार्टी द्वारा दृढ़ता से विरोध करने पर जोर दिया, क्योंकि उनका मानना है कि यह लोकतांत्रिक सिद्धांतों के लिए हानिकारक है।

Latest News

Popular Videos