Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 3, 2025

Waqf Amendment Bill: थोड़ी देर में पेश होगा वक्फ बिल

Waqf Amendment Bill: आज, 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पेश होने जा रहा है। बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर आज संसद में मौजूद रहने और सरकार के पक्ष में मतदान करने का निर्देश दिया है। इस बीच विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन ने विधेयक का विरोध करने के लिए कमर कस ली है। इंडिया ब्लॉक ने बिल के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए मंगलवार शाम को संसद भवन में एक बैठक की। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को पार्टी के सभी लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी किया था। इसमें भी सदस्यों से अगले तीन दिनों तक सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Waqf Amendment Bill: कौन-कौन शुरू करेगा बहस?

Waqf Amendment Bill: लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई कांग्रेस की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक पर बहस की शुरुआत करेंगे। वहीं किरेन रिजिजू सरकार की ओर से बहस की शुरुआत करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कुछ ‘चिंताओं’ के बावजूद सहयोगी दलों ने पक्ष में अपना समर्थन दिखाया है। सहयोगी दलों ने विधेयक के पक्ष में मतदान करने का फैसला किया है, जिससे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को संसद में मजबूत स्थिति मिल गई है। एनडीए के पास वर्तमान में 293 सांसदों का समर्थन है, जबकि विपक्षी गठबंधन के पास 241 सांसद हैं, जिससे विधेयक के पारित होने की संभावना बढ़ गई है।

Waqf Amendment Bill: अगर जेडीयू ने विधेयक के पक्ष में वोट दिया तो वे चुनाव हार जाएंगे- कपिल सिब्बल

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “…आज तय हो जाएगा कि इस देश में कौन धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। बिहार में चुनाव हैं, अगर जेडीयू ने विधेयक के पक्ष में वोट दिया तो वे चुनाव हार जाएंगे। हो सकता है कि वे वॉकआउट कर दें ताकि बीजेपी को इसे पास करने का मौका मिल जाए। चिराग पासवान भी ऐसा ही कर सकते हैं…अब देखना होगा कि इसके पक्ष में कौन वोट करता है क्योंकि बीजेपी इसके पक्ष में वोट करेगी, यही उनका राजनीतिक एजेंडा है…”

काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी

Waqf Amendment Bill Live: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। यह बिल अब से कुछ देर में आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “हमारी पार्टी इसका विरोध करेगी…जिन लोगों के लिए यह विधेयक लाया जा रहा है, उनकी बातों को महत्व न देने से बड़ा अन्याय क्या हो सकता है?…” अखिलेश ने आगे कहा, “…बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसे जमीन से बहुत प्यार है…उन्होंने रेलवे की जमीन बेची, डिफेंस की जमीन बेची और अब वक्फ की जमीन बेची जाएगी…ये सब उनकी नाकामियों को छुपाने की साजिश है…हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि राजनीति उनका पार्ट-टाइम काम है, तो दिल्ली वाले ऐसे पार्ट-टाइम काम करने वालों को हटाते क्यों नहीं हैं?”

Latest News

Popular Videos