app-store-logo
play-store-logo
November 14, 2025

Vridha Pension in UP: यूपी में वृद्धावस्था पेंशन अब बिना आवेदन मिलेगी, पेंशन सीधे बैंक में जाएगी

The CSR Journal Magazine
Vridha Pension in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा से जुड़े Old Age Pension, UP Vridha Pension Yojana, और Social Welfare Scheme को और सुगम बनाने के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब राज्य में वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension in UP) के लिए किसी भी Senior Citizen को अलग से आवेदन (Apply Online) करने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने पेंशन व्यवस्था को Automatic Enrollment System में बदल दिया है, जिससे लाखों बुजुर्गों को बिना दौड़-भाग के पेंशन मिल सकेगी। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के अनुसार, सरकार अब लाभार्थियों का स्वतः चिन्हीकरण Family ID – Ek Parivar Ek Pahchan प्रणाली के माध्यम से करेगी। यानी Family ID Database यह स्वतः पहचान लेगा कि अगले 90 दिनों में कौन-कौन नागरिक 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हैं। वही लोग Eligible Beneficiary List में शामिल कर दिए जाएंगे।

कैसे होगा Automatic Enrollment? (How Automatic Pension System Works)

सरकार पूरी प्रक्रिया पूरी तरह Digital और Seamless बना रही है। इसमें कई चरण शामिल होंगे:
1. Family ID से Automatic Identification
सरकार की Digital प्रणाली उन लोगों की सूची तैयार करेगी जिनकी उम्र 60 वर्ष होने वाली है।
यह जानकारी सीधे Pension Portal पर API के माध्यम से भेजी जाएगी।
2. डिजिटल माध्यम से सहमति (Digital Consent)
लाभार्थियों से सहमति लेने के लिए सरकार ये माध्यम उपयोग करेगी:
SMS Alerts
WhatsApp Messages
Automated Phone Calls
जो लोग डिजिटल सहमति नहीं दे सकेंगे, उनकी मदद के लिए सरकार ने Offline Assistance Network तैयार किया है।
3. Gram Panchayat व CSC से भौतिक संपर्क
ग्राम पंचायत सहायक
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)
समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी
घर जाकर या केंद्र पर संपर्क करके Senior Citizens की सहमति लेंगे।

UP Pension Latest News: सहमति मिलने के बाद क्या होगा?

जैसे ही Digital या Physical Consent मिलती है—
योजना अधिकारी 15 दिनों के भीतर
Digital Signature के माध्यम से क्लिक करते ही पेंशन स्वीकृत कर देंगे।
इसके बाद—
स्वीकृति पत्र पत्राचार द्वारा घर भेजा जाएगा।
Pension सीधे Aadhaar-linked bank account में DBT के जरिए जमा होगी।
हर किस्त की जानकारी SMS Notification के रूप में आएगी।
Mobile App भी आएगा—Payment Passbook की तरह दिखेगा सब
सरकार एक नया Pension Mobile App लॉन्च करने जा रही है जिसमें:
सभी भुगतानों का हिसाब
Transaction History
Digital Passbook
Grievance Redressal
सब कुछ एक ही स्क्रीन पर उपलब्ध होगा।

क्यों लिया गया ये फैसला? (Why This Decision Matters)

वर्तमान में 67.50 लाख Senior Citizens इस योजना का लाभ ले रहे हैं, लेकिन लाखों लोग आवेदन न कर पाने की वजह से योजना से बाहर रह जाते थे। नए सिस्टम के बाद किसी को दस्तावेज़ जमा करने या चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं होगी, Zero-Application Model अपनाया गया है, हर पात्र बुजुर्ग को Pension मिल सकेगी। सरकार के मुताबिक यह कदम Social Security Reform में एक बड़ा बदलाव है, जो बुजुर्गों को सम्मान और सुविधा दोनों देता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos