Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 12, 2025

Virat Kohli Records in Test Cricket: 14 सालों में विराट कोहली ने मचा दिया था तहलका, दिग्गजों के रिकॉर्ड चकनाचूर किए

Virat Kohli Records in Test Cricket: भारत के चैंपियन बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 36 साल के कोहली ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद पिछले साल उस फॉर्मेट को भी छोड़ दिया था। अब तक भारतीय टीम के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही मैदान पर नजर आएंगे। विराट कोहली ने भारत के लिए 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। लेकिन पहला टेस्ट खेलने के लिए उन्हें तीन साल का इंतजार करना पड़ा। 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी। जमैका स्थित किंग्सटन के सबीना पार्क के मैदान पर उनका डेब्यू हुआ। पहली पारी में उन्होंने चार और दूसरी में 15 रन बनाए। विराट का पहला अर्धशतक उसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ ही वानखेड़े के मैदान पर आया।

भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरा शतक

2012 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो टेस्ट में फेल होने के बाद विराट ने तीसरे में 75 रनों की पारी खेली। एडिलेड में हुए आखिरी टेस्ट में भारत को हार मिली लेकिन 116 रनों की पारी खेलकर विराट छा गए। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46.85 के औसत से 30 शतकों की मदद से 9230 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सात दोहरे शतकों के साथ इस प्रारूप के दिग्गज के रूप में अपनी पहचान बनाई जो किसी भारतीय खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक है। वह महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (4), सचिन तेंदुलकर (6), वीरेंद्र सहवाग (6) और राहुल द्रविड़ (5) से काफी आगे है। इसके साथ ही विराट भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान भी हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 40 टेस्ट जीते। दूसरे नंबर पर काबिज महेंद्र सिंह धोनी के नाम 27 जीत है।

रन और शतक में सिर्फ तीन ही खिलाड़ी आगे

विराट कोहली अभी 36 साल के हैं। वनडे वर्ल्ड कप दो साल बाद यानी 2027 में हैं। रोहित की तरह ही विराट का पूरा फोकस उसी पर है। पिछली बार भारत ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी। टीम को वहां हार मिली थी। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने की वजह से विराट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे। विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से मन भी भर गया था। उनके अंदर इस फॉर्मेट में खेलने की इच्छा नहीं बची थी। भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली चौथे नंबर पर है। महान सचिन तेंदुलकर के अलावा राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के नाम ही उनसे ज्यादा रन हैं। इन तीनों ने 10000 से ज्यादा रन मारे हैं। शतक के मामले में भी विराट चौथे नंबर पर ही है। यहां भी सचिन, द्रविड़ और गावस्कर का नाम ही उनसे आगे है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेला।

Latest News

Popular Videos