app-store-logo
play-store-logo
December 4, 2025

19 मिनट का MMS वायरल, युवाओं में दहशत, जानिए कौन से सेलेब्स भी रह गए हैं इसके शिकार?

The CSR Journal Magazine
हाल ही में सोशल मीडिया पर 19 मिनट का एक कथित MMS वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसने देशभर के युवाओं को झकझोर कर रख दिया है। यह वीडियो एक लड़के और लड़की का बताया जा रहा है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग इसे बार-बार शेयर कर रहे हैं और वायरल होने के कारण यह इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। युवाओं के बीच यह भय पैदा कर रहा है कि कहीं उनकी प्राइवेसी भी इस तरह सार्वजनिक न हो जाए।

सेलेब्स भी नहीं बचे इस विवाद से

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस प्रकार के MMS स्कैंडल सिर्फ आम लोगों तक ही सीमित नहीं हैं। कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को भी इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ी है। उदाहरण के लिए, करीना कपूर और शाहिद कपूर का नाम लिया जा रहा है। जब दोनों कपल थे, तो उनके कथित MMS वीडियो के वायरल होने की खबरें सामने आई थीं। हालांकि, दोनों ने स्पष्ट किया था कि वीडियो मॉर्फ्ड था और उनके प्राइवेट मोमेंट्स में दखल डाला गया।करीना–शाहिद समेत कई सेलेब्स के नाम जुड़े, लेकिन जांच में यह सभी वीडियो फेक / AI‑generated पाए गए। भोजपुरी और अन्य कलाकारों के नाम भी अफवाहों में आए। असली MMS का कोई प्रमाण नहीं है।

क्या वीडियो असली है या AI द्वारा बनाया गया?

वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसे एक होटल में शूट किया गया था और इसमें दिख रहे लोग टीनएज हैं। हालांकि, वास्तविकता यह है कि वीडियो की लोकेशन और इसमें दिख रहे लोगों की पहचान अज्ञात है। किसी भी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज नहीं हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह वीडियो AI द्वारा भी बनाया जा सकता है, या फिर वास्तविक फुटेज के साथ AI का इस्तेमाल करके इसे मॉर्फ किया गया हो। इस कारण यह कहना मुश्किल है कि जो देखा जा रहा है, वह सच में वास्तविक है या नहीं।

सीक्विल वीडियो ने बढ़ाई चिंता

वीडियो का एक कथित ‘सीक्विल’ भी वायरल हुआ है, जिसे AI तकनीक का इस्तेमाल कर बनाया गया बताया जा रहा है। इस तरह की तकनीक के चलते सोशल मीडिया यूज़र्स पर ट्रोलिंग का दबाव बढ़ गया है। जिन लड़कियों की तस्वीरें या वीडियो वायरल हुए, वे सामने आकर कह रही हैं कि उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है और उनकी पहचान वीडियो में दिख रही लड़की से मेल नहीं खाती।

कानूनी खतरा: सिर्फ देखने या शेयर करने से जेल भी हो सकती है

किसी भी अश्लील सामग्री को बिना सोचे-समझे शेयर करना भारी पड़ सकता है। IT Act, 2000 की धारा 67, 67A और 67B के अनुसार, अश्लील या बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री शेयर करने पर 5 से 7 साल तक की जेल और 10 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। यदि कोई व्यक्ति अपराध दोबारा करता है, तो सजा और भी बढ़ सकती है। इसके अलावा, पैसे लेकर वीडियो लिंक मांगना भी कानूनी दृष्टि से गंभीर अपराध है।

सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए चेतावनी

वायरल वीडियो की चाहत में अक्सर लोग अपनी सुरक्षा और कानून दोनों की अनदेखी कर देते हैं। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि बिना पुष्टि किए किसी भी कंटेंट को शेयर न करें। अगर आप सावधान नहीं हुए, तो सिर्फ देखने या डाउनलोड करने से भी आपको कानूनी परेशानी हो सकती है।
19 मिनट के वायरल MMS वीडियो ने न केवल युवाओं में डर पैदा किया है, बल्कि यह भी दिखाया कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का कंटेंट कितना खतरनाक हो सकता है। असली और नकली वीडियो की पहचान करना मुश्किल हो गया है। इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए सावधानी और कानूनी जानकारी का होना जरूरी है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean upda
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos