नई दिल्ली, 24 सितम्बर 2025 – प्रतिभाशाली अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपनी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट अभिनय क्षमता के दम पर इस साल का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतकर एक नया मुकाम हासिल किया है। छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक की उनकी यात्रा प्रेरणादायी रही है। आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी, संघर्ष और निजी जीवन के बारे में विस्तार से।
शाहरुख खान जैसे दिग्गज के साथ सम्मान साझा करना सौभाग्य की बात: विक्रांत मैसी
12वीं फेल स्टार विक्रांत मैसी ने अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार ‘सभी हाशिए के लोगों को’समर्पित किया और कहा कि सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपने करियर की पहली सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की जीत साझा करना सौभाग्य की बात है। यह फिल्म मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने घोर गरीबी और शिक्षा की कठिनाइयों को पार करते हुए IPS Officer बनने का गौरव हासिल किया। विक्रांत मैसी ने आगे कहा, “मेरे अभिनय को सम्मान देने और इस फिल्म को इतने प्यार से सुझाने के लिए मैं दर्शकों का हमेशा आभारी रहूंगा। शाहरुख खान जैसे दिग्गज के साथ अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। अंत में, मैं यह पुरस्कार हमारे समाज के सभी हाशिए पर पड़े लोगों को समर्पित करता हूं, जिन्हें अक्सर नज़रअंदाज़ किया जाता है, और जो हर दिन हमारे देश की सामाजिक-आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं।
Massive congrats to Vikrant Massey on winning Best Actor award for 12th Fail at the 71st National Film Awards! His talent shines through! #NationalAwards #vikrantmassey #12thFail #Trending #Bollywood #ShahRukhKhan𓀠 #Mohanlal𓃵 #ReviewsWorld pic.twitter.com/KoCbnEnHyz
— REVIEWS WORLD (@chute_kamesh) September 24, 2025
सिख मां, ईसाई पिता, मुस्लिम भाई, मगर इंसानियत का धर्म मानते हैं विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी का जन्म 3 अप्रैल 1987 को मुंबई हुआ था। उनकी मां मीना, सिख और पिता जॉली ईसाई हैं। उनका एक बड़ा भाई है जिसने 17 साल की उम्र में इस्लाम धर्म अपनाने के बाद मोइन नाम अपना लिया था। अपनी बहु-धार्मिक पृष्ठभूमि के बावजूद, मैसी खुद धार्मिक नहीं हैं और कहते हैं कि “धर्म मानव निर्मित है।” मैसी के माता-पिता बचपन के प्रेमी थे जिन्होंने भागकर शादी कर ली थी। मूल रूप से शिमला, हिमाचल प्रदेश के एक मध्यमवर्गीय ईसाई परिवार से ताल्लुक रखने वाले मैसी का जन्म और पालन-पोषण उनके माता-पिता ने मुंबई महाराष्ट्र में किया। विक्रांत मैसी ने वर्सोवा के सेंट एंथोनी हाई स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और आगे की पढ़ाई मुंबई के बांद्रा स्थित आर डी नेशनल कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंस से पूरी की। एक कुशल नर्तक होने के नाते, उन्होंने 7 साल की उम्र में ही छोटे-मोटे नृत्य और नाट्य प्रदर्शनों के साथ मंच पर कदम रखा। अपने शिक्षकों और स्कूल के प्रधानाचार्य के सहयोग और मार्गदर्शन से उन्होंने बहुत कम उम्र में ही प्रदर्शन कला को अपना करियर बना लिया। उन्हें अपने खाली समय में घूमना, क्रिकेट खेलना और वीडियो गेम खेलना पसंद है।
TV से हुई करियर की शुरुआत
विक्रांत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टेलीविजन से की। साल 2004 में उन्होंने टीवी शो ‘कहां हो तुम’ और फिर लोकप्रिय सीरियल ‘धर्म वीर’, ‘बालिका वधू’ जैसे धारावाहिकों में अभिनय कर पहचान बनाई। उनकी सहजता और नैचुरल एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बाद में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। विक्रांत को पहली बार बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘लूटेरा’ (2013) से पहचान मिली। इसके बाद ‘दिल धड़कने दो’, ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’, ‘छपाक’, ‘कार्गो’ जैसी फिल्मों में उनके काम को खूब सराहा गया।
करियर का टर्निंग पॉइंट
वेब सीरीज़ ‘मिर्जापुर’ और ‘क्रिमि नल जस्टिस’ ने विक्रांत को अलग पहचान दिलाई। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी। 2020 में उनके प्रदर्शन के लिए Eastern Eye ने विक्रांत मैसी को अपनी “टॉप 50 एशियाई हस्तियों” की सूची में 48वें स्थान पर रखा। फिल्म ‘12th फेल’ (2023) उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस फिल्म में उन्होंने संघर्षरत UPSC अभ्यर्थी की भूमिका निभाई, जिसने लाखों युवाओं के दिल को छू लिया। इसी फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
जब विक्रांत मैसी ने किया संन्यास का ऐलान
दिसम्बर 2024 में फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ की रिलीज के बाद विक्रांत मैसी ने अचानक रिटार्यमेंट का ऐलान किया, तो हर्षवर्धन राणे ने इसे पीआर स्टंट बताया। वहीं अन्य सितारों ने हैरानी जताई। नतीजतन, विक्रांत मैसी को अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी। दरअसल विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की थी। एक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “हैलो, पिछले कुछ साल आपके साथ शानदार रहे हैं। मैं आपके इनक्रेडिबल सपोर्ट के लिए आप सभी को थैंक्यू कहता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब घर वापस जाने का समय आ गया है, एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में। और एक एक्टर के रूप में भी। तो आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। जब तक समय सही न समझे। पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें! फिर से थैंक्यू हर चीज़ के लिए हमेशा कर्जदार।” हालांकि विक्रांत मैसी ने रिटार्यमेंट के ऐलान के कुछ दिनों बाद अपनी सफाई में कहा कि वे सिनेमा से संन्यास नहीं ले रहे हैं, बल्कि काम से ब्रेक ले रहे हैं, क्योंकि एकरसता की वजह से उन्हें नीरसता का एहसास हो रहा है। विक्रांत मैसी ने कहा, ‘मेरी शारीरिक और मानसिक सेहत पर असर पड़ रहा है। मैं कुछ वक्त के लिए काम से दूरी बनाना चाहता हूं और अपने क्राफ्ट को बेहतर करना चाहता हूं। मैं अपना कुछ वक्त परिवार और सेहत को देना चाहता हूं। मुझे जब सही लगेगा, तो मैं वापस लौटूंगा।’
सादगी भरा निजी जीवन
विक्रांत मैसी अपने निजी जीवन में बेहद सादगीपूर्ण और जमीन से जुड़े हुए इंसान माने जाते हैं। विक्रांत की पत्नी का नाम शीतल ठाकुर है। दोनों की शादी साल 2022 में हुई है। शीतल ने चंडीगढ़ के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। उन्होंने वहां से बी.टेक किया और फिर Havells में बतौर इंजीनियर काम करने लगीं। कुछ समय बाद शीतल ने नौकरी छोड़ी और फिर एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई। शीतल ने 2016 से 2021 तक 10 फिल्मों और सीरीज में काम किया। शीतल और विक्रांत का एक बेटा भी है ‘वरदान’ जो लगभग डेढ़ साल का है। सोशल मीडिया पर भी विक्रांत काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने विचार सामाजिक मुद्दों और आम जनता की समस्याओं पर साझा करते हैं।
सम्मान और उपलब्धियां
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता (2025) – ‘12th फेल’ के लिए
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई हिट वेब सीरीज़ के प्रमुख चेहरे
इंडस्ट्री में “वर्सेटाइल एक्टर” के तौर पर पहचान।
विक्रांत मैसी की कहानी इस बात का उदाहरण है कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से कोई भी बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। टीवी से लेकर फिल्मों और वेब सीरीज़ तक की उनकी यात्रा आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है। राष्ट्रीय पुरस्कार ने उनके करियर में एक सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है और अब दर्शक उनसे आने वाले समय में और भी बेहतरीन किरदारों की उम्मीद कर रहे हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!