app-store-logo
play-store-logo
September 12, 2025

इन्वेस्टमेंट और डिफेंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर बनेंगे यूपी के विकास की रीढ़

The CSR Journal Magazine
उत्तर प्रदेश अब केवल खेती-किसानी वाला राज्य नहीं, बल्कि इंडस्ट्री और डिफेंस सेक्टर का नया हब बनकर उभर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विजन ‘विकसित यूपी @2047’ इसी दिशा में एक मजबूत पहल है। लक्ष्य है कि अगले 22 सालों में यूपी को 6 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाया जाए। इसमें निवेश और रक्षा उद्योग वह दो पायदान होंगे, जिन पर न सिर्फ यूपी की समृद्धि टिकी होगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का सपना भी साकार होगा।

2017 से पहले यूपी में इन्वेस्टमेंट और डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति

2017 से पहले उत्तर प्रदेश की छवि निवेश और उद्योग के मामले में पिछड़े राज्य की थी। न तो विदेशी कंपनियां यहां निवेश करना चाहती थीं और न ही रक्षा क्षेत्र में कोई बड़ी पहल हो रही थी। सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और नीति समर्थन की कमी निवेशकों को रोकती थी। लेकिन 2017 के बाद हालात बदले और यूपी ने एक नई औद्योगिक पहचान बनानी शुरू कर दी।

निवेश की धार, बदली तस्वीर

बीते साढ़े आठ सालों में यूपी ने रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धियां हासिल की हैं। 45 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले, जिनमें से 15 लाख करोड़ जमीन पर उतर चुके हैं। इनसे 60 लाख युवाओं को रोजगार और लाखों परिवारों को स्वरोजगार मिला। फरवरी 2024 की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ही 10 लाख करोड़ के प्रस्तावों पर काम शुरू हुआ। सरकार ने निवेशकों के लिए 33 सेक्टरल नीतियां लागू कीं और ‘निवेश मित्र (Nivesh Mitra)’ जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया, जो देश का सबसे भरोसेमंद सिंगल विंडो पोर्टल बन चुका है। प्रदेश में टेक्सटाइल, लेदर, प्लास्टिक, परफ्यूम, केमिकल और फार्मा पार्क तेजी से विकसित हो रहे हैं। हरदोई-कानपुर में मेगा लेदर क्लस्टर, गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क, कन्नौज में परफ्यूम पार्क जैसे प्रोजेक्ट यूपी को नए इंडस्ट्रियल हब में बदल रहे हैं। यूपी आज देश का सबसे बड़ा एमएसएमई हब (MSME Hub) बन चुका है, जहां 96 लाख यूनिट्स सक्रिय हैं।

रक्षा की दीवार, आत्मनिर्भर भारत का आधार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2018 में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की घोषणा की थी। इसका बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। आगरा, अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट में बने छह नोड्स पर तेजी से काम चल रहा है। अब तक 170 से ज्यादा एमओयू साइन हुए। 28 हजार करोड़ का निवेश और 4600 से ज्यादा रोजगार का वादा पूरा होने की राह पर है। कानपुर में बुलेटप्रूफ जैकेट, अलीगढ़ में स्मॉल आर्म्स, और लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण यूपी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिला रहा है। अदाणी, एआर पॉलिमर, वैरिविन डिफेंस और एमिटेक जैसी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं।

मिशन 2047, लक्ष्य और रणनीति

सरकार ने रक्षा अनुसंधान और नई टेक्नोलॉजी के लिए आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू से करार किया है। यहां रक्षा स्टार्टअप्स को इनक्यूबेशन और आरएंडडी की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी का लक्ष्य है कि 2047 तक यूपी में फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की कम से कम 5 कंपनियों का मुख्यालय स्थापित हो, यूपी मैन्युफैक्चरिंग एक्सपोर्ट और एफडीआई में देश में नंबर वन बने। इसके लिए एयरोस्पेस, डिफेंस प्रोडक्शन, अपैरल, ईवी और सेमीकंडक्टर सेक्टर को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है।

6 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की राह

फिलहाल यूपी की जीएसडीपी करीब 353 बिलियन डॉलर है। लक्ष्य है— 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर, 2036 तक 2 ट्रिलियन डॉलर, 2047 तक 6 ट्रिलियन डॉलर। इसके लिए 16% वार्षिक वृद्धि दर बनाए रखनी होगी। ‘विकसित यूपी @2047’ सिर्फ एक सपना नहीं बल्कि एक ठोस योजना है। निवेश और डिफेंस सेक्टर की तेज रफ्तार से उत्तर प्रदेश आने वाले समय में न केवल देश का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र बनेगा, बल्कि भारत की सामरिक ताकत का नया गढ़ भी बनेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos