Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 4, 2025

Drishti IAS Physics Wallah Deal: अफवाह है विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि आईएएस के बिकने की खबर

Drishti IAS Physics Wallah Deal: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बिजनेस डील की चर्चा जोरों पर है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एडटेक यूनिकॉर्न Physics Wallah, जो JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की सस्ती कोचिंग के लिए मशहूर है, अब UPSC की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान Drishti IAS को खरीदने वाला है। इसके बारे में यहां तक कहा जा रहा है कि यह डील लगभग 2,500 करोड़ रुपये की हो सकती है, जो टेस्ट-प्रेप सेगमेंट में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। हालांकि, इस डील की सच्चाई क्या है, इसके बारे में Drishti IAS के CEO ने बड़ी बात कही है। Vikas Divyakirti News

क्यों खास है Drishti IAS Physics Wallah Deal?

एक खबर के मुताबिक, Physics Wallah का IPO आने वाला है और यह एक्विजिशन कंपनी को इंजीनियरिंग और मेडिकल के अलावा UPSC सेगमेंट में भी मजबूत करेगा। Drishti IAS ने FY24 में 405 करोड़ का रेवेन्यू और 90 करोड़ का प्रॉफिट कमाया, जो इसे Physics Wallah के लिए आकर्षक बनाता है। इस डील से Physics Wallah को ऑफलाइन मार्केट में भी ताकत मिलेगी, क्योंकि Drishti IAS की पकड़ ऑफलाइन कोचिंग में मजबूत है। Drishti IAS ने FY24 में 405 करोड़ का रेवेन्यू कमाया, जो पिछले साल से 20 फीसदी ज्यादा है। कंपनी का प्रॉफिट (PAT) 90 करोड़ रुपये रहा। Drishti IAS ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म को भी मजबूत किया है, जहां 1.5 मिलियन से ज्यादा स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन कोर्सेज का फायदा उठाया। कंपनी ने दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज, जयपुर और इंदौर जैसे शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाई है और अगले साल 10 और शहरों में विस्तार की योजना है।

Drishti IAS के CEO ने बता दी डील की सच्चाई, अफवाह है डील की ख़बरें

Drishti IAS के CEO Vivek Tiwari ने आईपीओ सेंट्रल से बात करते हुए कहा कि अधिग्रहण की खबरें “अफवाह” हैं। उन्होंने कहा कि इस पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं Physics Wallah ने इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Latest News

Popular Videos