app-store-logo
play-store-logo
November 7, 2025

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के घर गूंजीं नन्हें मेहमान की किलकारियां, बॉलीवुड हुआ मगन

The CSR Journal Magazine
बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल के घर खुशियों ने दस्तक दी है। शुक्रवार सुबह दोनों के पहले संतान के जन्म की खबर सामने आई। कैटरीना ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है। इस खुशखबरी की आधिकारिक पुष्टि स्वयं कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए की, जिसके बाद बधाइयों का तांता लग गया। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “With immense love and gratitude, we welcome our baby boy. 7th November 2025 will forever be the most special day of our lives.”

विक्की कौशल ने शेयर की पोस्ट

विक्की कौशल ने फैन्स को खुशखबरी देते हुए लिखा, “हमारी खुशियों का खिलौना इस दुनिया में आ चुका है। हम दोनों ही खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं, क्योंकि वो हमारी हैप्पीनेस है और हम भगवान का शुक्रिया अदा भी करते हैं कि उन्होंने हमारे जीवन में बेटे को दिया है। 7 नवंबर 2025, कटरीना और विक्की।” संदेश के साथ दोनों ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार भी व्यक्त किया।

प्रशंसकों और फिल्म जगत में उत्सव का माहौल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बेटे के जन्म की खबर जैसे ही सामने आई, फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर ‘Congratulations Katrina & Vicky’ ट्रेंड करने लगा। प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, करण जौहर और अन्य कई सितारों ने इस जोड़े को शुभकामनाएँ दीं। विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने मीडिया से कहा, “पूरा परिवार बहुत खुश है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। हमारे लिए यह किसी त्योहार से कम नहीं।”

गोपनीयता बनाए रखने की कोशिश

जानकारी के अनुसार, कैटरीना कैफ ने मुंबई के एक निजी अस्पताल में सुबह लगभग 7:45 बजे बेटे को जन्म दिया। परिवार ने बच्चे के नाम या तस्वीर साझा करने से फिलहाल परहेज किया है। कपल ने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान भी अधिक सार्वजनिक उपस्थिति से दूरी बनाए रखी थी। सितंबर में उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा कर पहली बार अपनी गर्भावस्था की पुष्टि की थी।

शादी से लेकर मातृत्व तक का सफर

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा पैलेस में राजस्थानी रीति-रिवाज़ से विवाह किया था। शादी के बाद से ही यह जोड़ा बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक बन गया था। दोनों को अक्सर अपने पेशेवर व्यस्तताओं के बावजूद साथ में समय बिताते हुए देखा गया।कैटरीना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और ‘एक था टाइगर’, ‘जब तक है जान’, ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय से अपनी पहचान बनाई। वहीं, विक्की कौशल ने ‘उरी’, ‘सरदार उधम’ और ‘राज़ी’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता।

प्रशंसकों में उत्सुकता, नाम को लेकर कयासबाज़ी

फिलहाल प्रशंसक उनके बेटे के नाम को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर “#BabyKaushal” और “#LittleStar” जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कई प्रशंसकों ने कमेंट करते हुए लिखा कि “बॉलीवुड को मिला एक नया स्टार।”

सूत्रों के मुताबिक, कैटरीना अब कुछ महीनों का मातृत्व अवकाश लेंगी और परिवार के साथ समय बिताएंगी। विक्की कौशल फिलहाल अपनी अगली फिल्म की शूटिंग को स्थगित कर पत्नी और बच्चे के साथ रहेंगे। करीबी सूत्र बताते हैं कि दोनों अपने बच्चे को मीडिया की चमक-दमक से दूर, सादगी भरे माहौल में पालना चाहते हैं।

फिल्म इंडस्ट्री की प्रतिक्रिया

निर्देशक कबीर खान, जो कैटरीना के बेहद करीबी मित्र हैं, ने कहा, “मैंने उन्हें अपने जीवन में कई किरदार निभाते देखा है, लेकिन माँ की भूमिका उनके जीवन की सबसे सुंदर होगी।” वहीं करण जौहर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “Welcome to the world little one! You’re already loved by millions.”
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की यह नई शुरुआत न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे फिल्म जगत के लिए खुशी का अवसर है। बॉलीवुड में लंबे समय बाद किसी टॉप स्टार जोड़ी के घर नन्हे मेहमान की दस्तक ने प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos