Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 16, 2025

Vashi Viral Video: वाशी में इनोवा की डिक्की से लटकता हाथ! वायरल वीडियो से मची खलबली, दो घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

Vashi Viral Video: नवी मुंबई के वाशी इलाके में एक इनोवा कार की डिक्की से किसी व्यक्ति का हाथ लटकता दिखा, तो इलाके में सनसनी फैल गई। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने अंदाजा लगाया कि कार में कोई गंभीर अपराध हुआ है। देखते ही देखते वीडियो न सिर्फ लोकल व्हाट्सएप ग्रुप्स में फैला, बल्कि इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी चर्चाओं का विषय बन गया।

Vashi Viral Video: पुलिस ने दिखाई तत्परता, दो घंटे में पहुंची कार मालिक तक

नवी मुंबई पुलिस को जैसे ही इस वीडियो की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई शुरू की। वायरल क्लिप में नजर आ रही इनोवा कार की नंबर प्लेट के जरिए महज दो घंटे में गाड़ी के मालिक को ट्रेस कर लिया गया। पुलिस जब मालिक के पास पहुंची और पूछताछ की, तो सामने आया कि यह कोई क्राइम सीन नहीं, बल्कि एक प्रमोशनल वीडियो की शूटिंग थी।

Vashi Viral Video: लैपटॉप शॉप के प्रमोशन के लिए किया गया था ड्रामा

पूछताछ में कार मालिक ने बताया कि यह वीडियो एक लैपटॉप शॉप के प्रचार के लिए शूट किया गया था। वीडियो में जो कार दिखाई दे रही है और जिससे शूटिंग की गई, दोनों परिचितों की गाड़ियां थीं। सब कुछ आपसी सहमति से किया गया था और उसका मकसद सिर्फ सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचना था।

पुलिस ने लिया मामला संज्ञान में, देने जा रही नोटिस

हालांकि पुलिस इस तरह के वीडियो को हल्के में लेने के मूड में नहीं है। अफवाह फैलाने और पब्लिक में पैनिक क्रिएट करने को लेकर पुलिस संबंधित लोगों से बयान दर्ज कर रही है और जानकारी है कि उन्हें जल्द ही नोटिस दिया जाएगा। नवी मुंबई पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें सिर्फ भ्रम नहीं फैलातीं, बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए भी खतरा बन सकती हैं। सोशल मीडिया के ज़रिए गलत सूचनाओं का प्रचार करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

पुलिस की अपील, जिम्मेदारी से करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी वायरल वीडियो को बिना सत्यापन के न फैलाएं। साथ ही, किसी भी तरह के स्टंट या फेक सीन बनाकर पब्लिक में डर फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Vashi Viral Video

Latest News

Popular Videos