Vasai Virar Multispeciality Hospital: मुंबई से सटे वसई-विरार में बहुत जल्द एक मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल बनाया जायेगा। जिसके निर्माण के लिए महाराष्ट्र सरकार ने नालासोपारा के आचोले स्थित जमीन देने को मंजूरी दे दी है। इस कदम से न सिर्फ वसई-विरार, बल्कि आसपास के लाखों नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अब तक वसई-विरार क्षेत्र में जटिल बीमारियों और आपात स्थितियों के लिए मरीजों को मुंबई या ठाणे के बड़े अस्पतालों की ओर जाना पड़ता था। नए मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल के बनने से नागरिकों को कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, पीडियाट्रिक, गायनेकोलॉजी सहित आधुनिक चिकित्सा सेवाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकेंगी।
वसई विरार और नालासोपारा के नागरिकों को मिलेगी Multispeciality Hospital की सुविधाएं
वसई, नालासोपारा और विरार इलाके में रहने वालों लोगों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए महाराष्ट्र सरकार के नगर विकास विभाग ने नालासोपारा में प्रस्तावित मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल के लिए 250 करोड़ रुपये के विशेष निधि को मंजूरी दे दी है। यह अस्पताल प्रभाग समिति डी के अंतर्गत आने वाले नालासोपारा-आचोले आरक्षण क्रमांक 455 और सर्वे क्रमांक 6 की जमीन पर बनाया जाएगा। प्रस्तावित अस्पताल 200 बेड का होगा।
VVMC के विकास योजना का अहम हिस्सा है ये Vasai Virar Multispeciality Hospital
सरकार के इस फैसले से खासकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी, जिन्हें अब दूर-दराज जाने में समय और पैसे की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। आचोळले में बनने वाला यह अस्पताल अत्याधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ डॉक्टरों से सुसज्जित होगा। VVMC अधिकारियों के अनुसार, यह मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल शहर की तेजी से बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। इस अस्पताल के निर्माण से न केवल स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी, बल्कि सैकड़ों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। स्थानीय नागरिकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि लंबे समय से बड़े अस्पताल की जरूरत महसूस की जा रही थी। अब उम्मीद है कि यह परियोजना समय पर पूरी होगी और क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Hathua assembly constituency, which was once considered the strong political home constituency of RJD supremo Lalu Prasad Yadav, this time in the election phase...