उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 35 वर्षीय युवक के पेट से डॉक्टरों ने 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 पेन बाहर निकाले। यह मामला तब पता चला जब युवक को कई दिनों से तेज़ पेट दर्द, उल्टी और कमजोरी की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया।
कैसे सामने आया मामला
डॉक्टरों ने सबसे पहले अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और सीटी स्कैन कराया। रिपोर्ट देखते ही डॉक्टर दंग रह गए क्योंकि युवक के पेट में बड़ी संख्या में धातु और प्लास्टिक की वस्तुएं फंसी हुई थीं। शुरुआती तौर पर एंडोस्कोपी के जरिए उन्हें निकालने की कोशिश की गई, लेकिन वस्तुओं की संख्या इतनी अधिक थी कि यह तरीका नाकाम रहा।
पांच घंटे चलाऑपरेशन
इसके बाद युवक को हापुड़ के देवानंदिनी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां डॉक्टरों की टीम ने करीब पांच घंटे तक चला ऑपरेशन किया। इस दौरान धैर्य और सावधानी के साथ पेट से सभी 50 वस्तुएं बाहर निकाली गईं। डॉक्टरों के अनुसार यह उनका अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण केस था, क्योंकि आंत फटने और संक्रमण का खतरा अधिक था।
क्यों निगलीं इतनी चीज़ें?
मरीज का नाम सचिन (उम्र 35) बताया गया है। वह कुछ समय से नशा छोड़ने के लिए रीहैब सेंटर में रह रहा था। सूत्रों के अनुसार, वहां उसे खाने-पीने की व्यवस्था से संतुष्टि नहीं मिल रही थी। इसी असंतोष और मानसिक तनाव के चलते वह धीरे-धीरे असामान्य व्यवहार करने लगा। गुस्से और मानसिक स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में उसने चुपके-चुपके चम्मच, टूथब्रश और पेन जैसी चीज़ें निगलना शुरू कर दिया।
डॉक्टरों की राय
विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि यह स्थिति मानसिक रोग ‘पिका डिसऑर्डर’ से जुड़ी हो सकती है। इस बीमारी में व्यक्ति को गैर-खाद्य वस्तुएं (जैसे मिट्टी, धातु, प्लास्टिक आदि) खाने की आदत पड़ जाती है। डॉक्टरों का मानना है कि सचिन के मामले में गुस्सा , तनाव और मानसिक असंतुलन भी एक बड़ा कारण रहा।
अब कैसी है हालत?
ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति फिलहाल स्थिर है। डॉक्टरों ने लगातार निगरानी में रखने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी है। परिवार और अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आगे उसकी काउंसलिंग और मानसिक स्वास्थ्य उपचार भी कराया जाएगा ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न हो।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
While the entire world celebrates Halloween, Bengalis have their own Halloween- known as “Bhoot Chaturdashi” which is celebrated just a say before Diwali. This...