Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 17, 2025

बद्रीनाथ जा रही मिनी बस अलकनंदा में समाई, दो की मौत, 10 लापता

The CSR Journal Magazine
उत्तराखंड में भीषण बस हादसा हुआ है। बद्रीनाथ धाम जा रही यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में गिर गई है। हादसा रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को हादसे की जानकारी दे दी गई है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

श्री बद्रीनाथ धाम जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हादसा

Uttarakhand: उत्तराखंड में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच घोलतीर गांव के पास गुरुवार यानी की आज 26 जून की सुबह तीर्थयात्रियों से भरी एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी, जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और 10 लापता हैं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, घटना में आठ लोग घायल भी हुए हैं। बस में राजस्थान के उदयपुर का एक परिवार भी था जो चारधाम यात्रा पर आया था । घटना की खबर मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव अभियान शुरू किया।

श्रद्धालुओं से भरी बस अलकनंदा में समाई

बद्रीनाथ धाम जा रही कुल 31 यात्रियों की क्षमता वाली मिनी बस में, हादसे के समय चालक समेत 20 श्रद्धालु सवार थे। बचाव दलों ने बताया कि हादसे के दौरान वाहन में सवार कुछ श्रद्धालु पहाड़ी पर ही छटक कर घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से 2 व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं जबकि 10 यात्री नदी में समा गई मिनी बस के साथ ही लापता हो गए। राहत और बचाव कार्यों में नदी का तेज बहाव चुनौती बना हुआ है, लेकिन बचाव दल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लगातार श्रद्धालुओं की खोजबीन कर रहे हैं।
अब तक 10 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया है, जिसमें 8 लोगों का इलाज अस्पातल में चल रहा है और दो यात्रियों के शव बरामद हुए हैं, जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है। वहीं दस लोग अभी भी लापता है। हालांकि बस पूरी तरह से अलकनंदा में समा गई है।

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 7:55 बजे आपदा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग से सूचना मिली कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर के पास एक यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही NDRF, SDRF, DDRF, फायर ब्रिगेड, पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। बचाव दलों ने हादसाग्रस्त लोगों को रेस्क्यू करके एंबुलेंस 108 के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया है। टेंपो में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 20 लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई है। 8 लोग रेस्क्यू किए गए हैं और करीब 10 लोग लापता हैं। एक मृतक का शव रुद्रप्रयाग संगम में मिला।

बद्रीनाथ जा रहे थे यात्री

हादसे को लेकर बताया जा रहा है यह यात्री केदारनाथ से यात्रा करने के बाद रात को रुद्रप्रयाग रुके थे और आज सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे। लेकिन तभी गोचर के पास अचानक ट्रक के टक्कर से बस खाई में जा गिरी और उसमें सवार 20 लोगों में से आठ लोग बच गए और दो के शव बरामद हुए हैं। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एयरलिफ्ट कर AIIMS ऋषिकेश भेजा गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर जताया शोक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, “रुद्रप्रयाग जिले में बद्रीनाथ धाम जा रही एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की खबर बेहद दुखद है। SDRF और अन्य बचाव दलों द्वारा युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।” बता दें कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री धामी ने लोगों को नदियों-नालों से दूर रहने को कहा है, क्योंकि उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण नदियां-नाले उफन रहे हैं। ड्राइविंग भी संभलकर करें, क्योंकि हादसे होने का खतरा मंडरा रहा है।

Latest News

Popular Videos