Home हिन्दी फ़ोरम उत्तर प्रदेश – ताकि धरती की कोख में हर जगह रहे भरपूर...

उत्तर प्रदेश – ताकि धरती की कोख में हर जगह रहे भरपूर पानी

625
0
SHARE
उत्तर प्रदेश - ताकि धरती की कोख में हर जगह रहे भरपूर पानी
 
गंगा, यमुना, सरयू जैसी सदानीरा नदियों वाले उत्तर प्रदेश में धरती की कोख में हर जगह भरपूर पानी रहे इसलिए योगी सरकार की खेत तालाब, अमृत सरोवर जैसी योजनाएं प्रभावी साबित हो रही हैं। खासकर बुंदेलखंड एवं विंध्य का वह क्षेत्र जहां औसत से कम बारिश होती है और भूगर्भ जल भी अपेक्षाकृत नीचे है। इस क्षेत्र को केंद्र में रखकर बनायी गयी खेत तालाब योजना से लोगों को भरपूर पानी मिल रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10 हज़ार खेत तालाब निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पिछले साल दिसम्बर तक 4895 खेत तालाबों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 1874 खेत तालाबों का पक्की संरचनाओं का कार्य प्रगति पर है। योजना के तहत अब तक लगभग 25000 से अधिक तालाब खुद चुके हैं। इनमें से अधिकांश (80 फीसद) बुंदेलखंड, विंध्य, क्रिटिकल एवं सेमी क्रिटिकल ब्लाकों में हैं। अगले पांच साल का लक्ष्य 37500 खेत तालाब निर्माण की है। इनका निर्माण कराने वाले किसानों को सरकार 50 फीसद का अनुदान देती है। इस समयावधि में इन पर 457.25 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य है।

उत्तर प्रदेश में पर्याप्त पानी के लिए 2027 तक 37500 खेत तालाब निर्माण का लक्ष्य

इसी मकसद से सरकार अमृत सरोवर, गंगा तालाब एवं बड़ी नदियों के किनारे बहुउद्देश्यीय तालाब योजना भी चल रही है। इन योजनाओं से एक साथ कई मकसद पूरे हो रहे हैं। भूगर्भ जल तो ऊपर उठ ही रहा है। बात चाहे लुप्तप्राय हो रही नदियों के पुनरुद्धार की हो या अमृत सरोवरों के निर्माण की, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन सबको जनता से जोड़कर जनांदोलन बनाने की बात करते रहे हैं। अमृत सरोवरों की रिकॉर्ड संख्या के निर्माण के पीछे यही वजह है। इसी के बूते पहले हर जिले में एक अमृत सरोवर के निर्माण का लक्ष्य था। बाद में इसे बढ़ाकर हर ग्राम पंचायत में दो अमृत सरोवरों का निर्णय लिया गया है। इस सबके बनने पर इनकी संख्या एक लाख 16 हजार के करीब हो जाएगी।

योगी सरकार ने खेत तालाब और अमृत सरोवर योजना को बनाया UP में पर्याप्त पानी का माध्यम

भविष्य में ये सरोवर अपने अधिग्रहण क्षेत्र में होने वाली बारिश की हर बूंद को सहेजकर स्थानीय स्तर पर भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाएंगे। बारिश के पानी का उचित संग्रह होने से बाढ़ और जलजमाव की समस्या का भी हल निकलेगा। यही नहीं सूखे के समय में यह पानी सिंचाई एवं मवेशियों के पीने के काम आएगा। भूगर्भ जल की तुलना में सरफेस वाटर से  पंपिंग सेट से सिंचाई कम समय होती है। इससे किसानों का डीजल बचेगा। कम डीजल जलने से पर्यावरण संबंधी होने वाला लाभ बोनस होगा। दरअसल बारिश के हर बूंद को सहेजने के इस प्रयास  का सिलसिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उनके पहले कार्यकाल से ही शुरू हो गया था। योगी 02 में भी यह क्रम जारी है।