मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में टाटा संस चेयरमैन ने यूपी में 60 होटल प्रोजेक्ट का रोडमैप रखा
उत्तर प्रदेश तेजी से देश के प्रमुख Tourism और Hospitality Hub के रूप में उभर रहा है। बढ़ते धार्मिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक पर्यटन को देखते हुए अब निजी निवेश भी बड़े पैमाने पर प्रदेश की ओर रुख कर रहा है। इसी कड़ी में टाटा समूह (Tata Group) ने उत्तर प्रदेश में अपने होटल कारोबार के बड़े विस्तार की तैयारी शुरू कर दी है। टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर प्रदेश में ताज, विवांता और सिलेक्शन्स जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के तहत होटल श्रृंखला के विस्तार का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि यह निर्णय उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पर्यटकों की संख्या, बेहतर कनेक्टिविटी, एक्सप्रेसवे नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
30 होटल निर्माणाधीन, 30 नए पर विचार
बैठक में जानकारी दी गई कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में टाटा समूह के 30 होटलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इनके पूरा होने से प्रदेश में करीब 1900 नए लग्जरी होटल रूम्स जुड़ जाएंगे। इसके अलावा वर्ष 2026 तक 30 नए होटल प्रोजेक्ट्स शुरू करने पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इससे यूपी भारत के सबसे तेजी से बढ़ते Hospitality Markets में शामिल हो जाएगा।
नोएडा में खुलेगा स्टेट ऑफ आर्ट सिग्नेचर होटल
टाटा समूह ने नोएडा में एक State of the Art Signature Hotel खोलने का भी प्रस्ताव रखा है। यह होटल कॉर्पोरेट, इंटरनेशनल विजिटर्स और बड़े इवेंट्स के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। इससे पश्चिमी यूपी में बिजनेस टूरिज्म को नई रफ्तार मिलेगी।
अयोध्या और मथुरा-वृंदावन पर खास फोकस
धार्मिक पर्यटन को मजबूती देने के लिए टाटा समूह अयोध्या में बन रहे Museum of Temple प्रोजेक्ट में भी सहयोग कर रहा है। इस संग्रहालय का पहला चरण जनवरी 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें आधुनिक तकनीक आधारित डिस्प्ले लगाए जाएंगे, जो देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके साथ ही मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में मानसी गंगा कुंड, राधा कुंड, श्याम कुंड सहित आठ प्रमुख प्राचीन कुंडों के जीर्णोद्धार में भी टाटा समूह सहयोग करेगा। गंगा घाटों की स्वच्छता और संरक्षण कार्यों में भी भागीदारी तय हुई है। कुल मिलाकर, टाटा समूह की यह पहल उत्तर प्रदेश को धार्मिक, सांस्कृतिक और लग्जरी टूरिज्म के राष्ट्रीय और वैश्विक मानचित्र पर मजबूत पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
घने कोहरे में यमुना एक्सप्रेसवे पर बसों और कारों की टक्कर
Yamuna Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह...