Uttar Pradesh Lakhpati Didi at Red Fort: इस 15 अगस्त को जब लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, तब उत्तर प्रदेश की 14 लखपति दीदियां भी उस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के माध्यम से आत्मनिर्भर बनीं ये महिलाएं केंद्र सरकार की ओर से विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली आमंत्रित की गई हैं। देशभर से बुलाए गए 700 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं में यूपी का प्रतिनिधित्व सबसे बड़ा होगा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इन लखपति दीदियों की मेजबानी करेंगे, जबकि रक्षा मंत्रालय ठहरने और भोजन की व्यवस्था करेगा। इन महिलाओं के साथ दो विशेष प्रतिनिधि भी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भेजे जाएंगे। लखनऊ से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इन्हें रवाना करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता रंग लाई, यह सिर्फ सम्मान नहीं, प्रेरणा है
मिशन निदेशक दीपा रंजन के अनुसार, सीएम योगी की नीतियों से यूपी की लाखों महिलाएं उद्यमी बन चुकी हैं। पापड़, अचार, मसाले, नमकीन जैसे घरेलू उत्पाद बनाकर ये न सिर्फ खुद आत्मनिर्भर बनी हैं बल्कि दूसरी महिलाओं को भी रोजगार दे रही हैं। स्वतंत्रता दिवस पर इन दीदियों को उनके पति या एक सहयोगी के साथ दिल्ली भेजा जाएगा। यह सम्मान सिर्फ उनके कार्यों की पहचान नहीं, बल्कि लाखों ग्रामीण महिलाओं के संघर्ष और सफलता की प्रेरणा भी है। 14 लखपति दीदियां यूपी से विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली जाएंगी, शिवराज सिंह चौहान करेंगे मेजबानी, रक्षा मंत्रालय करेगा व्यवस्था, डिप्टी सीएम केशव मौर्य करेंगे रवाना, योगी सरकार की योजनाओं का असर, महिलाएं बनीं आर्थिक रूप से सशक्त
Uttar Pradesh Lakhpati Didi at Red Fort: लाखों कमा रहीं महिलाएं और गांवों में बदलाव की लिख रहीं नई इबारत
मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की महिलाएं आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से सशक्त हो रही हैं। लखपति दीदी अभियान ने गरीब ग्रामीण महिलाओं को सशक्त उद्यमी बनने का मार्ग दिखाया है। आज वे लाखों में कमा रही हैं और गांवों में बदलाव की नई इबारत लिख रही हैं। Uttar Pradesh Lakhpati Didi at Red Fort
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The Rights and Risks Analysis Group (RRAG), a Delhi-based human rights watchdog, on Tuesday condemned Bangladesh’s Chief Advisor Muhammad Yunus for allegedly allowing radical...