Fight Against Anemia: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में चल रहा मिशन शक्ति 5.0 अब एक ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंच गया है। बुधवार को कानपुर जिले में चले “एनीमिया मुक्त अभियान” ने नया कीर्तिमान बनाया, जब एक ही दिन में 9.04 लाख महिलाओं और बेटियों ने आयरन (Iron Tablet) फोलिक एसिड (Folic Acid) की लाल गोली खाकर स्वास्थ्य जागरूकता की अनोखी मिसाल पेश की। इस अभियान को जिले के 4500 से अधिक केंद्रों पर एक साथ चलाया गया, जिसमें आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, शिक्षा और पंचायत राज विभाग की टीमें सक्रिय रहीं। अब जिला प्रशासन ने तय किया है कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों और विभागीय टीमों को सोमवार को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने इस अभियान को “जनआंदोलन” का रूप दिया।
Fight Against Anemia: स्वास्थ्य और आत्मविश्वास सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 केवल महिलाओं की सुरक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि अब यह उनके स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और स्वाभिमान को सशक्त करने का मिशन बन चुका है। उन्होंने बताया कि कानपुर में यह पहल सामूहिक सहयोग से सफल हुई है। इस अभियान के दौरान महिलाओं और किशोरियों ने एकजुट होकर लाल आयरन गोली खाई, जिसे ‘सेहत की डोरी’ कहा गया। इस अभियान का लक्ष्य 14 लाख महिलाओं को कवर करने का है।
पहले ही चरण में 9 लाख से अधिक महिलाओं तक पहुंच बनाई जा चुकी है
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार 15–17 वर्ष की 57% किशोरियां और 50 वर्ष से कम आयु की 60% महिलाएं एनीमिया से पीड़ित हैं। यह अभियान उन सभी के लिए राहत का बड़ा कदम है। गर्भावस्था और प्रसव के बाद दोनों अवस्थाओं में आयरन गोली बेहद आवश्यक है। यह पहल महिलाओं को सशक्त और परिवारों को स्वस्थ बनाएगी। कानपुर का यह अभियान दिखाता है कि Mission Shakti 5.0 अब सिर्फ सरकारी योजना नहीं, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य सशक्तिकरण (Women Health Empowerment) का जनआंदोलन बन चुका है। आयरन की यह छोटी सी गोली न सिर्फ एनीमिया से लड़ने का औजार है, बल्कि यह “स्वस्थ नारी सशक्त नारी” की नई परिभाषा गढ़ रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Tamil actor-turned-politician Vijay's Jana Nayagan faces fresh setback, on Tuesday, the Madras High Court has set aside the previous order by a single-judge directing the...
India and the European Union have concluded negotiations on the India–EU Free Trade Agreement, marking one of the most ambitious trade deals India has...
As India rapidly expands its road and expressway network to boost connectivity, some existing corridors are already proving to be massive revenue generators. Among...