app-store-logo
play-store-logo
December 1, 2025

UP Bijali Bill Maafi Yojana: आज ही लें बिजली बिल राहत योजना का फायदा, हो जायेगा बिजली बिल माफ़?

The CSR Journal Magazine

100% ब्याज माफी, 25% मूलधन छूट और आसान किस्तों से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की बहुप्रतीक्षित बिजली बिल राहत योजना आज 1 दिसंबर से पूरे प्रदेश में लागू हो गई है। दो महीने तक चलने वाली यह योजना उन लाखों उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आई है जो महीनों से बढ़े हुए बिल, ब्याज और सरचार्ज के कारण परेशान थे। सरकार ने इस योजना का उद्देश्य साफ किया है आम उपभोक्ता को बोझ से मुक्ति और बिजली व्यवस्था में भरोसा बहाल करना।

क्या आपका बिजली बिल भी माफ हो सकता है?

इस योजना का सबसे बड़ा आकर्षण है 100% ब्याज और सरचार्ज माफी, मूलधन पर 25% की राहत और बकाया बिल आसान किस्तों में जमा करने की सुविधा। यानी अगर आपका बिजली बिल बकाया है और ब्याज बढ़ते-बढ़ते रकम भारी हो गई है, तो इस योजना में शामिल होकर आपका पूरा ब्याज माफ हो सकता है और मूलधन भी कम हो जाएगा। इससे बिल की कुल देनदारी काफी घट जाएगी।

UP Bijali Bill Maafi Yojana: किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

2 किलोवाट तक के छोटे घरेलू उपभोक्ता, 1 किलोवाट तक वाले छोटे व्यावसायिक उपभोक्ता, ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवार, छोटे दुकानदार, किसान उपभोक्ता, वे लोग जिनके ऊपर वर्षों से अनाधिकृत विद्युत उपयोग के मामले लंबित हैं इसका फायदा उठा सकते है। योजना के तहत अनाधिकृत उपयोग से जुड़े मुकदमों का निस्तारण भी किया जाएगा, जिससे हजारों परिवार कानूनी झंझटों से मुक्त हो सकेंगे।

UPPCL ने किया बड़ा ऐलान

यूपीपीसीएल चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए औसत खपत के आधार पर बिल समायोजन किया जाएगा। बढ़े हुए, गलत या विवादित बिलों को “ऑटो करेक्शन” सिस्टम में ठीक करके पुनः जारी किया जाएगा। हर जिलें में स्थानीय बिजली कैंप लगाए जाएंगे ताकि उपभोक्ता आसानी से योजना से लाभ ले सकें।

कैसे मिलेगा लाभ? प्रक्रिया बेहद आसान

योजना के लिए पंजीकरण दो तरीकों से किया जा सकता है—
ऑनलाइन: www.uppcl.org पर जाकर
ऑफलाइन: अपने नजदीकी बिजली खंड कार्यालय या शिविर में जाकर
सरकार गांव-शहर में पंपलेट, नोटिस और सूचना शिविरों के जरिए व्यापक जागरूकता अभियान चला रही है।

क्यों खास है UP Bijali Bill Maafi Yojana?

यह योजना खास तौर पर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वर्षों से परेशान उपभोक्ताओं को तत्काल आर्थिक राहत मिलेगी। छोटे उपभोक्ताओं का बिजली बिल अदा करना आसान हो जाएगा। बिजली व्यवस्था में शासन और उपभोक्ताओं के बीच विश्वास बहाल होगा। उपभोक्ता किस्तों में भुगतान कर सकेंगे, जिससे मासिक आर्थिक दबाव कम होगा। योगी सरकार की बिजली बिल राहत योजना न सिर्फ उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि सरकार जनता के हितों के प्रति संवेदनशील और प्रतिबद्ध है। यदि आपका भी बिजली बिल बकाया, लंबित या बढ़ा हुआ है तो आज ही इस योजना का लाभ उठाना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos