app-store-logo
play-store-logo
October 16, 2025

अब उत्तर प्रदेश के बच्चे अनाथ नहीं राज्याश्रित कहलाए जाएंगे

The CSR Journal Magazine

अटल आवासीय विद्यालयों में अब विद्यार्थियों को कहा जाएगा राज्याश्रित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक संवेदनशील और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की सामाजिक पहचान को सम्मानजनक रूप देने का निर्णय लिया है। अटल आवासीय विद्यालय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब तक “निराश्रित/अनाथ” कहे जाने वाले बच्चों को अब “राज्याश्रित” कहा जाएगा। इस निर्णय के अनुसार कोविड-19 के दौरान निराश्रित हुए बच्चों और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों को अब राज्याश्रित कहा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव बच्चों में आत्म गौरव, सम्मान और आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अब ये बच्चे सामाजिक दृष्टि से एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ेंगे।

CBSE आधारित केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा

समिति ने यह भी तय किया कि अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश CBSE के माध्यम से आयोजित सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट के तहत होगा। इससे चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सभी विद्यालयों में एकरूपता सुनिश्चित होगी। अटल आवासीय विद्यालयों में छात्रों के नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक विद्यालय में इनोवेशन लैब स्थापित की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार इस कदम से विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता, रचनात्मकता और समस्या समाधान की क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।

स्वास्थ्य बीमा और संपूर्ण सुविधा, मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के रूप में विकास

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी छात्रों को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही हॉस्टल व्यवस्था, पोषण, खेलकूद और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में सुधार पर भी विशेष जोर दिया गया। बैठक के समापन में प्रमुख सचिव डॉ. शन्मुगा सुन्दरम् ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि अटल आवासीय विद्यालयों को देश के मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के रूप में विकसित किया जाए। यह पहल राज्य के वंचित और समाज के संवेदनशील वर्ग के बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उत्तर प्रदेश सरकार का यह निर्णय न केवल बच्चों को सम्मानजनक पहचान देगा, बल्कि उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी और सामाजिक विकास के सभी आयामों में समर्थ बनाएगा। ‘राज्याश्रित’ की संज्ञा बच्चों में आत्मविश्वास और गौरव की भावना को मजबूत करेगी, जिससे अटल आवासीय विद्यालय वास्तव में शिक्षा के मॉडल स्कूल बन सकेंगे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos