app-store-logo
play-store-logo
September 19, 2025

शादी का सपना लेकर भारत लौटी अमेरिकी महिला की हत्या: NRI प्रेमी पर साजिश का आरोप

The CSR Journal Magazine
पंजाब के लुधियाना ज़िले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 71 वर्षीय अमेरिकी नागरिक रुपिंदर कौर पंढेर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह शादी की उम्मीदों के साथ अमेरिका से भारत लौटी थीं, लेकिन यह यात्रा उनके जीवन की आख़िरी साबित हुई।रुपिंदर कौर पंढेर का सपना था कि वह अपने जीवन के आखिरी पड़ाव में किसी जीवनसाथी के साथ सुकून भरी जिंदगी बिताएं।
रुपिंदर कौर पंढेर का जन्म पंजाब में हुआ था, लेकिन पिछले करीब तीन दशकों से वह अमेरिका के सिएटल शहर में रह रही थीं। उम्र के इस पड़ाव में भी वह आत्मनिर्भर और सक्रिय थीं। इसी सिलसिले में उनकी मुलाकात ब्रिटेन में रहने वाले 75 वर्षीय NRI चरणजीत सिंह ग्रेवाल से हुई। दोनों के बीच महीनों बातचीत होती रही और भरोसे की डोर गहरी होती गई। चरणजीत ने शादी का वादा किया, जिससे उत्साहित होकर रुपिंदर इस साल जुलाई 2025 में भारत लौटीं।

मामला सामने कैसे आया?

24 जुलाई के बाद से रुपिंदर का मोबाइल फोन बंद आने लगा। शुरुआत में परिजनों को लगा कि यह नेटवर्क या व्यस्तता की वजह से हो सकता है। लेकिन जब कई दिन बीत गए और कोई संपर्क नहीं हो सका, तो 28 जुलाई को उनकी बहन ने अमेरिकी दूतावास और पंजाब पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच और चौंकाने वाला खुलासा

जांच शुरू होने पर शुरुआती दिनों में कोई खास सुराग नहीं मिला। लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, एक भयानक साजिश सामने आई। पुलिस ने मल्हा पट्टी गांव के निवासी सुखजीत सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली।
पुलिस के अनुसार, चरणजीत सिंह ग्रेवाल ने ही इस हत्या की साजिश रची और अपने पुराने जानकार सोनू को रुपिंदर की हत्या की ज़िम्मेदारी दी। योजना के अनुसार, सोनू ने उन्हें अपने घर बुलाया और वहीं उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई और फिर अवशेषों को एक नाले में फेंक दिया गया।
पुलिस ने उस स्थान से कुछ हड्डियाँ और जले हुए अवशेष बरामद किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया हैपुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या रुपिंदर से शादी के नाम पर पैसे भी ठगे गए थे। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, रुपिंदर ने चरणजीत को शादी की तैयारियों और भारत आने-जाने के लिए कई बार पैसे भेजे थे।

पुलिस कार्रवाई

मुख्य आरोपी चरणजीत सिंह ग्रेवाल फिलहाल फरार है और ब्रिटेन में रह रहा है। पुलिस इंटरपोल की मदद लेने पर विचार कर रही है ताकि उसे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
वहीं, पीड़िता के परिवार ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि चरणजीत को भारत लाकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos