अमेरिका के अत्याधुनिक E-4B ‘डूम्सडे प्लेन’ की हालिया उड़ान और सार्वजनिक हवाई अड्डे पर मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर डर और अटकलों को हवा दे दी है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि यह असामान्य दिखने वाली गतिविधि दरअसल नियमित सैन्य तैयारी और सुरक्षा अभ्यास का हिस्सा भी हो सकती है, न कि किसी तात्कालिक युद्ध या वैश्विक आपदा का संकेत!
‘डूम्सडे प्लेन’ की उड़ान से सोशल मीडिया में खलबली
बीते कुछ दिनों से अमेरिका का एक विशेष सैन्य विमान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह विमान है E-4B नाइटवॉच, जिसे आम भाषा में ‘Doomsday Plane’ कहा जाता है। इसके अचानक दिखाई देने और असामान्य उड़ान मार्ग को लेकर इंटरनेट पर तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। कुछ लोग इसे आने वाले वैश्विक संकट या युद्ध की तैयारी से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि विशेषज्ञ इसे सामान्य सैन्य प्रक्रिया का हिस्सा मान रहे हैं।
The U.S. Air Force E-4B Nightwatch, known as the “Doomsday Plane,” was spotted landing at LAX Thursday evening and departed Friday.
The airborne command post designed to keep the U.S. government operational during a nuclear emergency was reportedly carrying Secretary of War Pete… pic.twitter.com/SLh17qCHjR— Goldilocks (@goldilocksville) January 11, 2026
क्या है ‘डूम्सडे प्लेन’?
E-4B नाइटवॉच अमेरिका का अत्यंत सुरक्षित और विशेष रूप से तैयार किया गया विमान है। इसका उद्देश्य किसी भी बड़ी आपात स्थिति, जैसे परमाणु हमला, युद्ध या राष्ट्रीय संकट के दौरान देश की सर्वोच्च राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व प्रणाली को हवा में सुरक्षित बनाए रखना है। यह विमान एक तरह से उड़ता हुआ कमांड सेंटर होता है, जिससे सेना और सरकार दुनिया के किसी भी कोने में अपने आदेश और निर्देश जारी कर सकती है। यह विमान अत्याधुनिक संचार प्रणाली से लैस होता है और ऐसे हालात में भी काम कर सकता है, जब ज़मीन पर मौजूद कमांड सेंटर निष्क्रिय हो जाएं। इसकी बनावट ऐसी है कि यह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स जैसे खतरनाक प्रभावों को भी झेल सकता है।
हालिया उड़ान क्यों बनी चर्चा का विषय?
हाल ही में यह विमान अमेरिका के एक बड़े नागरिक हवाई अड्डे पर देखा गया, जो अपने आप में असामान्य माना जाता है। आमतौर पर यह विमान सैन्य ठिकानों तक ही सीमित रहता है। इसी कारण इसकी सार्वजनिक मौजूदगी ने लोगों का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर इसके वीडियो व तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं। यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई भू-राजनीतिक तनाव चल रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में इस उड़ान को लेकर आशंकाएं और भी तेज़ हो गईं।
क्या यह किसी युद्ध या आपदा का संकेत है?
सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि E-4B की उड़ान का मतलब हमेशा संकट या युद्ध नहीं होता। यह विमान नियमित प्रशिक्षण, तकनीकी जांच, अभ्यास उड़ानों या उच्चस्तरीय अधिकारियों की आवाजाही के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। चूंकि यह विमान आम जनता की नजरों से दूर रहता है, इसलिए जब कभी यह सार्वजनिक रूप से दिखाई देता है तो स्वाभाविक रूप से अटकलें तेज़ हो जाती हैं। अब तक अमेरिका की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, जिससे यह साबित हो कि यह उड़ान किसी आपात स्थिति या युद्ध की तैयारी से जुड़ी थी।
सोशल मीडिया बनाम हकीकत
सोशल मीडिया पर इस विमान को लेकर डर और रहस्य का माहौल बनना नया नहीं है। ‘डूम्सडे प्लेन’ नाम ही अपने आप में भय पैदा करता है। लेकिन हकीकत यह है कि यह विमान दशकों से अमेरिकी रक्षा प्रणाली का हिस्सा है और इसका मुख्य उद्देश्य केवल यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी हालात में देश का कमांड सिस्टम काम करता रहे।
E-4B नाइटवॉच की हालिया उड़ान को लेकर फैली घबराहट फिलहाल तथ्यों से अधिक अटकलों पर आधारित दिखती है। जब तक किसी आपात स्थिति या सैन्य कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं होती, तब तक इसे सामान्य सैन्य तैयारी और सुरक्षा अभ्यास के रूप में ही देखा जाना चाहिए। दुनिया में तनाव भले ही मौजूद हों, लेकिन हर असामान्य उड़ान किसी बड़े संकट का संकेत हो, यह ज़रूरी नहीं!
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

