app-store-logo
play-store-logo
October 2, 2025

UPSC New Logo: शताब्दी वर्ष में नया लोगो और खास पोर्टल लॉन्च

The CSR Journal Magazine
UPSC New Logo: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज अपने शताब्दी वर्ष की शुरुआत करते हुए नया लोगो लॉन्च किया। इस मौके पर आयोग के चेयरमैन डॉ. अजय कुमार ने लोगो का अनावरण किया और सिविल सेवा अभ्यर्थियों के साथ वर्चुअल टाउन हॉल में बातचीत भी की।

UPSC New Logo: नए लोगो में क्या है खास?

नए लोगो के बीच में राष्ट्रीय प्रतीक (National Emblem) दिया गया है, जो सेवा और अधिकार का प्रतीक है। इसके चारों ओर बरगद के पत्तों की माला बनाई गई है, जो ज्ञान और धैर्य का संदेश देती है। नीचे की पट्टी पर ‘संग लोक सेवा’ लिखा है, जो आयोग की जिम्मेदारी और ईमानदारी को दर्शाता है।

शताब्दी लोगो भी पेश किया गया

UPSC ने इस मौके पर एक खास Centenary Logo भी जारी किया। यह तरंग के आकार का है, जो सौ साल की यात्रा को दर्शाता है। इसमें ‘100’ लिखा गया है और उसके अंतिम ‘0’ में UPSC का प्रतीक शामिल है। यह दिखाता है कि आयोग ने भारत की प्रशासनिक व्यवस्था में कितनी अहम भूमिका निभाई है।

इंटरव्यू अनुभव साझा करने का पोर्टल

शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में UPSC ने एक नई पहल शुरू की है “My UPSC Interview: From Dream to Reality”। इसके लिए एक पोर्टल (innovateindia.mygov.in/upsc/) बनाया गया है। यहां सेवानिवृत्त और वर्तमान सिविल सेवकों को आमंत्रित किया गया है कि वे अपने इंटरव्यू के अनुभव साझा करें। ये प्रविष्टियां 31 दिसंबर 2025 तक भेजी जा सकती हैं। चुने हुए अनुभवों को 2026 में प्रकाशित किया जाएगा।

UPSC New Logo: UPSC का स्थापना दिवस

संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना 1 अक्टूबर 1926 को ली कमीशन की सिफारिश पर हुई थी। तब से यह संस्था देश में merit-based civil services system की रीढ़ मानी जाती है। आज UPSC की परीक्षा देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में गिनी जाती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos