app-store-logo
play-store-logo
November 5, 2025

कतर में डिजिटल इंडिया का कमाल, UPI पेमेंट से बढे़गा व्यापार और प्यार

The CSR Journal Magazine
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कतर दौरे पर UPI पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया। इसके साथ ही कतर मिडिल ईस्ट का दूसरा देश बन गया है जहां UPI काम करेगा। इससे 25 प्रतिशत भारतीय आबादी को लेनदेन में आसानी होगी। गोयल ने कतर सेंट्रल बैंक गवर्नर से मुलाकात की और भारत-कतर संयुक्त व्यापार परिषद को संबोधित कर व्यापार, निवेश व आर्थिक संबंधों को गहरा करने पर जोर दिया, जिससे साझा विकास और समृद्धि सुनिश्चित हो।

Digital India की धमक क़तर पहुंची

भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) अब कतर के रिटेल सेक्टर में दस्तक दे चुका है। सोमवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दोहा के लुलु ग्रुप के स्टोर्स पर UPI की सुविधा का उद्घाटन किया, जो पिछले महीने हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री आउटलेट्स पर इसके लॉन्च का विस्तार है। इस मौके पर उन्होंने कहा कहा ‘यह न केवल एक तकनीकी समाधान है, बल्कि कतर और भारत के बीच व्यापार को क्रांति लाने वाली पहल है। दोनों देशों के बीच गहरे रिश्ते और मजबूत होंगे।’ इस कदम से कतर भारत का आठवां देश बन गया है, जहां UPI से रीयल-टाइम कैशलेस पेमेंट्स संभव हो सकेंगे।

भारत-कतर की साझेदारी

UPI का कतर में विस्तार एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL), कतर नेशनल बैंक (QNB) और जापानी पेमेंट गेटवे नेटस्टार्स की साझेदारी का नतीजा है। सितंबर में एयरपोर्ट से शुरू हुई यह सुविधा अब लुलु हाइपरमार्केट्स जैसे बड़े रिटेल चेन पर उपलब्ध है, जहां QNB द्वारा ऑनबोर्ड किए गए मर्चेंट्स के पॉइंट-ऑफ-सेल टर्मिनलों पर UPI QR कोड से पेमेंट किया जा सकता है। वहीं, उद्घाटन समारोह के दौरान लुलु हाइपरमार्केट, पर्ल कतर में पहला लेन-देन पीयूष गोयल की मौजूदगी में किया गया। इस मौक पर पीयूष गोयल ने QNB को धन्यवाद देते हुए कहा ‘यह देखना सुखद है कि QNB ने एनपीसीआई और लुलु ग्रुप के बीच पुल का काम किया है।’ उन्होंने कतर के अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों से भी अपील की कि वे UPI को अपनाएं, ताकि व्यापक स्तर पर इसका उपयोग हो सके। मालूम हो कि इस लॉन्च से भारतीय पर्यटकों और कतर में रहने वाले 8.30लाख भारतीयों को फायदा होगा, क्योंकि अब उन्हें विदेशी मुद्रा या इंटरनेशनल कार्ड्स पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

भारत-कतर के संबंधों को मिलेगी मजबूती

यह लॉन्च गोयल के दोहा दौरे का हिस्सा था, जहां उन्होंने कतर के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी के साथ भारत-कतर मिनिस्टीरियल जॉइंट कमीशन ऑन इकोनॉमिक एंड कमर्शियल कोऑपरेशन की सह-अध्यक्षता की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा हुई। गोयल ने इंडिया-कतर जॉइंट बिजनेस काउंसिल के उद्घाटन सत्र को भी संबोधित किया, जहां उन्होंने व्यवसायियों से अपील की कि वे दोनों देशों के मजबूत रणनीतिक और सांस्कृतिक बंधनों का लाभ उठाएं। गौरतलब है कि कतर भारत का प्रमुख व्यापारिक साझेदार है, खासकर ऊर्जा क्षेत्र में। लेकिन UPI का विस्तार इन संबंधों को डिजिटल पटल पर मजबूत करेगा, जिससे व्यापार अधिक स्मार्ट और किफायती बनेगा।

दुनिया के इन देशों में बज रहा UPI का डंका

भारतीय मोबाइल पेमेंट सिस्टम यूपीआई (Unified Payments Interface) ने देश में क्रांति ला दी है। अब इसकी लोकप्रियता सीमा पार भी बढ़ती जा रही है। कई देशों ने UPI को अपनाकर पेमेंट को आसान और तेज़ बना दिया है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE), फ्रांस, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मॉरीशस के बाद अब कतर में भी भारत के इस प्रोडक्ट की एंट्री हो चुकी है।
1. फ्रांस– फ्रांस 2024 में यूरोप का पहला देश बन गया जहां UPI सेवा शुरू हुई। पेरिस के विश्व प्रसिद्ध एफिल टावर पर अब टिकट खरीदने के लिए UPI से पेमेंट किया जा सकता है।
2. संयुक्त अरब अमीरात (UAE)- संयुक्त अरब अमीरात में 2021 से UPI की सुविधा शुरू हो चुकी है। खासतौर पर दुबई मॉल और अन्य बड़े शॉपिंग हब में QR कोड के माध्यम से UPI पेमेंट को स्वीकार किया जा रहा है। इससे वहां के लोग और पर्यटक दोनों ही आसानी से डिजिटल तरीके से भुगतान कर सकते हैं, जिससे लेन-देन तेज और सुरक्षित हुआ है।
3. भूटान– भूटान ने भी 2021 में BHIM ऐप के जरिए UPI पेमेंट सिस्टम को अपनाया। इससे वहां के नागरिकों के लिए कैशलेस भुगतान करना बहुत आसान हो गया है।
4. नेपाल- नेपाल में 2024 से भारत-नेपाल के बीच सीमा पार UPI से भुगतान की सुविधा शुरू हो गई है। इसका मतलब है कि भारत से नेपाल जाने वाले या नेपाल के नागरिक भारत में यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
5. मॉरीशस– 2024 में मॉरीशस ने UPI और RuPay कार्ड की सेवाएं लागू कीं। अब मॉरीशस में यूपीआई को एक स्थानीय भुगतान विकल्प के रूप में स्वीकार किया जाता है।
6. श्रीलंका– 2024 में श्रीलंका ने भी UPI सेवा शुरू की, जिससे दोनों देशों के आर्थिक और व्यावसायिक संबंधों में मजबूती आई है। UPI के जरिए व्यापारियों और ग्राहकों के बीच पेमेंट आसान, तेज और सुरक्षित हो गया है।
7. सिंगापुर– सिंगापुर में 2023 से पूरे देश में यूपीआई का इस्तेमाल शुरू हो चुका है। यहां के सभी रिटेल स्टोर, बाजार, और पर्यटन स्थलों पर QR कोड के माध्यम से UPI से भुगतान करना संभव है।
8. त्रिनिदाद और टोबैगो– इसी साल जुलाई में कैरेबियन देश त्रिनिदाद और टोबैगो में भी BHIM ऐप के जरिए यूपीआई पेमेंट की सुविधा दी गई है। इससे वहां के नागरिक और भारतीय समुदाय डिजिटल भुगतान का लाभ उठा रहे हैं।

UPI क्या है

UPI यानी Unified Payments Interface एक ऐसा डिजिटल भुगतान तरीका है, जो रियल-टाइम में पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है। इसके जरिए आप सिर्फ एक मोबाइल नंबर, UPI ID या QR कोड स्कैन करके तुरंत पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं। Paytm, PhonePay, GooglePay, BhimApp जैसे कई ऐप्स यूपीआई के जरिए काम करते हैं। इस तकनीक ने भारत में डिजिटल भुगतान क्रांति ला दी है और अब इसका विस्तार दुनिया के कई देशों तक हो रहा है। इससे कागजी नकदी और मुद्रा विनिमय की जरूरत कम हो रही है, जिससे ट्रैवलिंग और खरीदारी दोनों आसान हो गए हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos