Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 8, 2025

छांगुर बाबा की 100 करोड़ की कोठी यूपी पुलिस ने मिट्टी में मिलाई

UP बलरामपुर में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर (Chhangur Baba) का अड्डा ध्वस्त करने बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम। जलालुद्दीन ने जमीनों पर अवैध कब्जा किया था । बलरामपुर के उतरौला (छंगू) में बुलडोजर एक्शन जारी है। छांगुर बाबा की सहयोगी नीतू के नाम है मकान। विदेशी फंडिंग से जलालुद्दीन ने कोठी बनवाई थी। 2 बुलडोजर लगाकर पुलिस ने किला ध्वस्त कर दिया ।

धर्मांतरण के आरोप में छांगुर बाबा के खिलाफ एक्शन

छांगुर बाबा- उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस का एक्शन जारी है। आज उसकी आलीशान कोठी पर बुलडोजर कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि यह वही कोठी है जिसमें जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अपने गैंग के लोगों के साथ रहता था और यहीं से अपने काले साम्राज्य का संचालन करता था।
इस बीच अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि आरोपी जमालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, “हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने।”

छांगुर बाबा के घर पर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बने छांगुर बाबा के आशियाने को बुलडोजर से ढहा दिया है। यह मकान जमालुद्दीन ने अपने करीबी नीतू रोहरा के नाम से बनवाया था। बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल ने कहा, ‘जैसा की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है कि जो भी अवैध अतिक्रमण करता है या जो माफिया सरकारी जमीन पर कब्जा करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तो उसी के क्रम में कार्रवाई की जा रही है। अवैध कब्जे को हटाकर सरकारी जमीन को मुक्त कराया जा रहा है।

ताले में बंद कोठी, कमरों की गहन तलाशी

छांगुर बाबा की कोठी पर सोमवार को ही प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया था जिसमें स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि 7 दिन के भीतर जवाब न देने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार सुबह प्रशासनिक दल जब तीन बुलडोजर के साथ कोठी पर पहुंचा तो गेट पर मजबूत ताला लगा हुआ था। अधिकारियों ने ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और ‘Room To Room’ सर्च ऑपरेशन चलाया। सूत्रों के मुताबिक, आशंका थी कि कोठी में किसी को बंधक बनाकर रखा गया हो।

ATS के शिकंजे में छांगुर बाबा और नसरिन

धर्मांतरण के इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नसरिन को ATS ने बीते शनिवार को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर धर्मांतरण, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कोठी न केवल अवैध निर्माण थी, बल्कि लंबे समय से यह धर्मांतरण गतिविधियों का केंद्र बनी हुई थी। छांगुर बाबा दूर-दराज के लोगों को लालच और झूठे वादों से फंसाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता था।

छांगुर बाबा के इलाके में सुरक्षा चाक-चौबंद

कोठी के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल, CO और SDM तैनात हैं। सुरक्षा कारणों से इलाके में आम लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि यह केवल शुरुआती कार्रवाई है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, धर्मांतरण नेटवर्क की परतें और खुलेंगी।

छांगुर बाबा की 100 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

अवैध धर्मांतरण का नेटवर्क चलाने के आरोप में गिरफ्तार छांगुर बाबा अब 100 करोड़ की संपत्ति का मालिक बताया जा रहा है। एटीएस की जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा और उसकी संस्थाओं से जुड़े खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ है। छांगुर बाबा की इस करतूत की ATS ने विस्तृत रिपोर्ट बनाकर ईडी को दी है। अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत जांच हो सकती है। यूपी का रहने वाला जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा कुछ साल पहले तक सड़कों पर अंगूठी और नग बेचता था, उसे अब 100 करोड़ की संपत्ति का मालिक बताया जा रहा है। ATS की जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा और उसकी संस्थाओं से जुड़े खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ है।

14 सहयोगियों की तलाश, देशभर में फैला नेटवर्क

छांगुर बाबा के नेटवर्क के 14 मुख्य सहयोगियों की तलाश में ATS और STF की टीमें जुटी हैं। इनमें कथित पत्रकार से लेकर अन्य नामचीन चेहरे शामिल हैं। जिन नामों की तलाश है उनमें महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, पैमैन रिजवी (कथित पत्रकार) और सगीर शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी से गिरोह के नेटवर्क के और गहरे राज सामने आ सकते हैं। गिरोह के कई सदस्य आजमगढ़, औरैया, सिद्धार्थनगर जैसे जिलों से हैं और इनके खिलाफ पहले से FIR दर्ज है।

Latest News

Popular Videos