UP Roadshow in Mumbai: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 (UP International Trade Show 2025) को लेकर देश के प्रमुख औद्योगिक शहरों में आयोजित हो रहे मेगा रोड शो की अगली कड़ी अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में होने जा रही है। 25 जुलाई को चर्चगेट स्थित आईएमसी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में प्रस्तावित यह आयोजन, यूपी के बदलते कारोबारी चेहरे और वैश्विक सोच का सशक्त प्रदर्शन करेगा। इससे पहले दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में आयोजित रोड शोज़ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब मुंबई में यह चौथा बड़ा आयोजन राज्य की औद्योगिक नीतियों, वैश्विक निवेश विजन और Ease of Doing Business में आए सुधारों को देश और दुनिया के सामने पेश करेगा।
निर्यात, निवेश और नवाचार की तिकड़ी के साथ बढ़ेगा यूपी का दायरा UP Investment Opportunities
मुख्य रूप से इस मेगा रोड शो का उद्देश्य निर्यात विजन 2025 को देश-विदेश तक पहुंचाना है। यूपी सरकार के एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान के नेतृत्व में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में राज्य के प्रमुख अधिकारी निवेशकों, स्टार्टअप्स और उद्योगपतियों के सामने नवाचार, इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और उद्यमी अनुकूल नीतियों की जानकारी साझा करेंगे। कार्यक्रम में विदेशी राजनयिक, दूतावासों के प्रतिनिधि, इंडस्ट्री बॉडीज़, अंतरराष्ट्रीय खरीदार, तकनीकी विशेषज्ञ और MSMEs भाग लेंगे, जिससे एक ग्लोबल बिज़नेस नेटवर्क तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ेंगे।
मुंबई में दिखेगी टेक्नोलॉजी, फूड प्रोसेसिंग और टेक्सटाइल की ताकत
इस रोड शो में उत्तर प्रदेश की टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, ई-मोबिलिटी, फूड प्रोसेसिंग और टेक्सटाइल सेक्टर की उपलब्धियों को जोरदार ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। खास तौर पर राज्य के ODOP (One District One Product) मॉडल को अंतरराष्ट्रीय पटल पर ले जाने की रणनीति भी प्रमुख आकर्षण होगी। Ease of Doing Business in UP
UP Roadshow in Mumbai: बेंगलुरू में मिली तारीफ के बाद अब मायानगरी की बारी
बेंगलुरू में हाल ही में आयोजित रोड शो में उत्तर प्रदेश की इंडस्ट्रियल पॉलिसी, Make in UP मॉडल और स्टार्टअप इकोसिस्टम को काफी सराहना मिली थी। अब मुंबई में इस रोड शो से देशी और विदेशी निवेशकों की और बड़ी भागीदारी की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश अब सिर्फ एक एग्रो-बेस्ड स्टेट नहीं, बल्कि न्यू एज मैन्युफैक्चरिंग हब और ग्लोबल सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
अहमदाबाद में होगा अंतिम आयोजन
मुंबई के बाद इस रोड शो सीरीज़ का अंतिम आयोजन 30 जुलाई को अहमदाबाद में प्रस्तावित है। इन आयोजनों के माध्यम से राज्य सरकार 25 से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को सफल बनाने की दिशा में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को मज़बूत करना चाहती है। यह ट्रेड शो तीन मूलमंत्रों – “Innovate, Integrate, Internationalise” के आधार पर यूपी को एक ग्लोबल ट्रेड हब के रूप में स्थापित करने की कोशिश है।
यूपी की बदलती तस्वीर अब राष्ट्रीय दायरे से बाहर
उत्तर प्रदेश का यह कदम साफ तौर पर दर्शाता है कि अब राज्य खुद को केवल एक घरेलू व्यापारिक इकाई नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय साझेदार के तौर पर देखता है। मुंबई में होने जा रहा यह रोड शो उसी रणनीति का एक हिस्सा है, जहां स्थानीय से ग्लोबल बनने का सफर नई दिशा पकड़ रहा है। अब यूपी सिर्फ निवेश का गंतव्य नहीं, बल्कि ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन बनता नजर आ रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Every year on October 15, the world pauses to celebrate something beautifully simple — Global Handwashing Day. It’s not about fancy medical tools or...