मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में महिलाओं और उनके परिवार के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी पहल शुरू होने जा रही है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, पोषण जागरूकता, मातृत्व लाभ वितरण और आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचाया जाएगा।
महिलाओं और परिवार के स्वास्थ्य पर खास ध्यान
इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं, बेटियों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना और जागरूक बनाना है। अधिकारियों के मुताबिक, हर जिले में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। यहां महिलाओं का रक्तचाप, मधुमेह, दांत, आंख, ईएनटी और एनीमिया की जांच की जाएगी। साथ ही कैंसर (मुख, स्तन और ग्रीवा) की स्क्रीनिंग भी होगी। गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व लाभ और टीकाकरण की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
आयुष्मान और मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड का वितरण
अभियान में स्वास्थ्य सेवाओं को आसान बनाने के लिए आयुष्मान कार्ड, मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड और पोषण ट्रैकिंग पंजीकरण भी किए जाएंगे। इसके साथ ही महिलाओं और परिवारों को टेलीमानस जैसी मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं से भी जोड़ा जाएगा।
मोटापे पर नियंत्रण और पोषण जागरूकता
सरकार इस अभियान में स्वस्थ जीवनशैली पर भी जोर दे रही है। लोगों को सलाह दी जाएगी कि चीनी और तेल का इस्तेमाल 10 प्रतिशत तक कम करें, स्थानीय व मौसमी भोजन को बढ़ावा दें और बच्चों व किशोरियों के आहार में आयरन की पूर्ति सुनिश्चित करें। इसके अलावा, टेक होम राशन वितरण और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष सत्र भी होंगे।
उत्तर प्रदेश में जनता की भागीदारी पर फोकस
इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए रक्तदान शिविर, मित्र स्वयंसेवी पंजीकरण और आंगनबाड़ी पंजीकरण जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सरकार चाहती है कि हर नागरिक इस मुहिम का हिस्सा बने ताकि स्वस्थ नारी के साथ मजबूत परिवार और समाज का निर्माण हो सके। कुल मिलाकर, योगी सरकार का यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य को केंद्र में रखकर समाज को मजबूत करने की एक बड़ी पहल है। विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर यह अभियान सफल रहा तो प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम होगी और परिवारों की जीवन गुणवत्ता भी बेहतर होगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!