app-store-logo
play-store-logo
January 26, 2026

फरवरी तक तैयार होगा गंगा एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट से यूपी बनेगा एयर कार्गो हब

The CSR Journal Magazine
उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी और आर्थिक रफ्तार को नई ऊंचाई देने की तैयारी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि फरवरी 2026 के अंत तक गंगा एक्सप्रेसवे हर हाल में तैयार कर लिया जाए। लखनऊ में हुई एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा, सिंचाई, शिक्षा और लॉजिस्टिक्स से जुड़ी तमाम बड़ी परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को साफ संदेश दिया कि अब देरी की कोई गुंजाइश नहीं है।

मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस, टाइमलाइन सर्वोपरि

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar Airport), मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब और मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल जैसी परियोजनाएं उत्तर प्रदेश को देश के अग्रणी निवेश और विकास केंद्र के रूप में स्थापित कर रही हैं। इसलिए इन सभी योजनाओं को Time Bound और Quality Based Execution के साथ पूरा किया जाए। 594 किलोमीटर लंबा Ganga Expressway प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगा और 500 से ज्यादा गांवों को सीधा फायदा पहुंचाएगा। यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ बेहतर कनेक्टिविटी देगा, बल्कि इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर और लॉजिस्टिक्स सेक्टर को भी मजबूत आधार प्रदान करेगा। सड़क की गुणवत्ता के लिए Roughness Index और Riding Comfort Index जैसे आधुनिक मानकों से टेस्टिंग की जा रही है, जबकि वे-साइड अमेनिटीज और रोड सेफ्टी फीचर्स पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है।

सिंचाई और ऊर्जा परियोजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल

मुख्यमंत्री ने मध्य गंगा नहर परियोजना (Stage-2) और एरच सिंचाई परियोजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सिंचाई सुविधाएं किसानों की आय बढ़ाने की रीढ़ हैं। इन परियोजनाओं से अमरोहा, मुरादाबाद, संभल और बुंदेलखंड क्षेत्र में कृषि को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं रिहंद-ओबरा पंप स्टोरेज आधारित जल विद्युत परियोजनाएं प्रदेश की Energy Security को मजबूत करेंगी और Renewable Energy के बेहतर उपयोग में सहायक होंगी।

जेवर एयरपोर्ट से खुलेगा निवेश और रोजगार का आसमान

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के Phase-3 Land Acquisition को तेज करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट के शुरू होते ही उत्तर प्रदेश Air Cargo Hub के रूप में उभरेगा। पहले चरण में ही हर साल एक करोड़ से ज्यादा यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जिससे Global Connectivity और Investment Opportunities बढ़ेंगी। ग्रेटर नोएडा में Multimodal Logistics Hub और Transport Hub के निर्माण को भी रफ्तार देने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर से उद्योगों की लागत घटेगी और यूपी Manufacturing और Supply Chain Hub के तौर पर पहचान बनाएगा।

150 मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल, शिक्षा में बड़ा बदलाव

शिक्षा के क्षेत्र में Chief Minister Model Composite School Scheme को लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाया। 75 जिलों में 150 मॉडल स्कूलों की स्थापना में अनावश्यक देरी न करने के निर्देश दिए गए हैं। इन स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम, लैब, खेल और सह-शैक्षिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास का मतलब सिर्फ निर्माण नहीं, बल्कि समय पर और जन-उपयोगी परियोजनाओं को जमीन पर उतारना है। इसी सोच के साथ प्रदेश की विकास यात्रा को और मजबूत किया जाएगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos