app-store-logo
play-store-logo
August 29, 2025

Flood in UP: यूपी में बाढ़ के संकट में योगी सरकार बनी सहारा, 43 जिलों पर नदियों का कहर

The CSR Journal Magazine
Flood in UP: उत्तर प्रदेश में इस साल मानसून ने जमकर कहर बरपाया। नदियों के उफान से 43 जिले बाढ़ की चपेट में आए, जिसमें लाखों लोग प्रभावित हुए। हालांकि हालात बिगड़े जरूर, लेकिन योगी सरकार एक ढाल की तरह जनता के साथ खड़ी रही और राहत-बचाव कार्यों में लगातार सक्रिय रही। राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, इस साल अब तक 116 तहसीलें, 2673 गांव और 123 शहरी वार्ड जलभराव से प्रभावित रहे। कुल 9.55 लाख से अधिक लोग बाढ़ की मार झेल चुके हैं। फिलहाल यह संख्या घटकर 2.46 लाख पर आ गई है, जिनका पूरा ख्याल सरकार रख रही है।

सीएम योगी की मॉनिटरिंग, लाखों लोग प्रभावित, अब राहत की ओर कदम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने साफ कहा कि “आपदा की इस घड़ी में सरकार हर नागरिक के साथ खड़ी है।” मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में राहत कार्यों की कमान संभालने का निर्देश दिया है। सरकार ने 1796 बाढ़ चौकियां और 1273 मेडिकल टीमों को तैनात किया है। 3579 नाव और मोटर बोट लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगी हैं। अब तक 1,00,404 लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा 1391 शरणालय बनाए गए, जिनमें से 557 फिलहाल सक्रिय हैं और इनमें लगभग 79,958 लोग आश्रय लिए हुए हैं।

Flood in UP: राहत सामग्री की सप्लाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा इंतजाम

प्रभावितों के लिए बड़े पैमाने पर राहत सामग्री बांटी गई है। अब तक 1,82,216 खाद्यान्न पैकेट और 10,30,534 लंच पैकेट लोगों तक पहुंचे हैं। इसके अलावा 14,740 क्विंटल पशुओं के लिए भूसा, 92,020 क्लोरीन टैबलेट पीने के पानी की शुद्धता के लिए, 3,58,555 ओआरएस पैकेट स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए वितरित किए गए हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विषैले जीव-जंतुओं से बचाव के लिए एंटी स्नेक वैनम और एंटी रैबिज टीकों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराया गया है। वहीं अब तक 774 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से 637 को सहायता राशि दी जा चुकी है और बाकी को भी जल्द मदद दी जाएगी।

Flood in UP: 18 जिले अब भी प्रभावित

फिलहाल स्थिति में सुधार है, लेकिन अभी भी 18 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिनमें – बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, फर्रुखाबाद, गोंडा, गाजीपुर, हरदोई, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, शाहजहांपुर, उन्नाव और वाराणसी शामिल हैं। भारी बारिश और नदियों के उफान ने इस साल यूपी की जनता की परीक्षा ली। लेकिन योगी सरकार की तेज राहत व्यवस्था, बचाव दलों की सक्रियता और सीएम योगी की सतत मॉनिटरिंग ने हालात को संभालने में बड़ी भूमिका निभाई है। आंकड़े बताते हैं कि चाहे भोजन हो, स्वास्थ्य सेवाएं हों या सुरक्षित ठिकाना – सरकार ने हर मोर्चे पर तत्परता से काम किया है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos