app-store-logo
play-store-logo
December 8, 2025

UP Excise Policy Ethanol Growth: योगी सरकार की नई आबकारी नीति से UP की अर्थव्यवस्था को रफ्तार, इथेनॉल उत्पादन में बना नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

The CSR Journal Magazine
UP Excise Policy Ethanol Growth: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पारदर्शी और निवेश-प्रधान आबकारी नीति ने 2025 में राज्य की अर्थव्यवस्था को नई उड़ान दी है। Industrial Growth, Ethanol Production, और Revenue Boost जैसे प्रमुख सेक्टरों में आए उछाल ने यूपी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित कर दिया है। इस नीति ने जहां उद्योगों को गति दी है, वहीं युवाओं के लिए Employment Opportunities के नए रास्ते भी खोले हैं।

इथेनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश बना National  Ethanol Hub

सरकार की नीति सुधारों और Ease of Doing Business में सुधार का सीधा असर उत्पादन पर दिखा। नवंबर 2025 तक यूपी में 141.8 करोड़ लीटर इथेनॉल का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ—यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। प्रदेश के भीतर 105.25 करोड़ लीटर और अन्य राज्यों में 40.96 करोड़ लीटर इथेनॉल की बिक्री ने साबित किया कि यूपी देश का सबसे भरोसेमंद Ethanol Supplier State बन चुका है। इससे न सिर्फ उद्योगों को बढ़ावा मिला, बल्कि गांवों में गन्ना किसानों से जुड़े आर्थिक गतिविधियों में भी बड़ा इजाफा हुआ।

निवेश की बारिश, एक्साइज सेक्टर में तेज़ी से बढ़ रहे नए प्रोजेक्ट

उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह के मुताबिक, उद्योग जगत का भरोसा इस सेक्टर में लगातार बढ़ रहा है। InvesT UP के तहत 125 एमओयू साइन, जिनमें 3,07,35 करोड़ रुपये का निवेश प्रक्रिया में। 43 रेडी-टू-लॉन्च प्रोजेक्ट, जिनके लिए जमीन आवंटित की जा चुकी है—इनमें 6898.88 करोड़ रुपये का निवेश। 19 बड़ी परियोजनाएं पहले से संचालित, जिनमें 2900 करोड़ से अधिक का निवेश और 4800+ रोजगार। गैर-MOU श्रेणी के 28 प्रोजेक्ट, जिनमें 2752 करोड़ रुपये का निवेश। स्पष्ट है UP का एक्साइज सेक्टर अब सिर्फ राजस्व बढ़ाने तक सीमित नहीं, बल्कि industrial expansion का नया इंजन बन चुका है।

UP Excise Policy Ethanol Growth: युवा हुए सशक्त, रोजगार के 10 हज़ार नए अवसर

इन निवेश प्रस्तावों से 9940 से ज्यादा रोजगार सृजित होने की संभावना है। यह योगी सरकार की उस रणनीति का हिस्सा है जिसमें हर औद्योगिक निवेश को सीधे रोजगार सृजन से जोड़कर देखा जा रहा है।
इससे स्थानीय युवाओं को प्रदेश में ही बेहतर नौकरी और प्रशिक्षण के अवसर मिल रहे हैं।

UP अब एथेनॉल और एक्साइज सेक्टर में भारत का Growth Leader

बढ़ता उत्पादन, निवेश की तेज़ रफ्तार, और रोजगार के नए अवसर ये सभी संकेत बताते हैं कि उत्तर प्रदेश One Trillion Dollar Economy Goal की राह पर मजबूत कदमों से आगे बढ़ रहा है। सरल शब्दों में योगी सरकार की आबकारी नीति ने न सिर्फ आर्थिक इंजन को गति दी है, बल्कि यूपी को देश के सबसे बड़े एथेनॉल हब के रूप में स्थापित करके एक नई विकास कहानी लिख दी है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos