app-store-logo
play-store-logo
August 26, 2025

Minimum Wage Guarantee in UP: यूपी में युवाओं को मिलेगा न्यूनतम वेतन की गारंटी

The CSR Journal Magazine
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में तीन दिवसीय “रोजगार महाकुंभ 2025” (Rozgar Mahakumbh) का शुभारंभ करते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में काम करने वाले हर युवा को अब न्यूनतम वेतन गारंटी (Minimum Wage Guarantee) दी जाएगी। कंपनियों को कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देना अनिवार्य होगा और इसके अतिरिक्त चार्जेज सरकार वहन करेगी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि इस व्यवस्था से युवाओं को सम्मानजनक रोजगार, नौकरी की सुरक्षा और शोषण से मुक्ति मिलेगी।

यूपी की सबसे बड़ी ताकत युवा आबादी

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी ताकत उसकी युवा शक्ति (Yuva Shakti UP) है। आज यूपी की प्रतिभा की मांग देश और दुनिया में है। कभी जहां पूरा गांव रोजगार के लिए पलायन करता था, वहीं आज यूपी Atmanirbhar UP बनकर रोजगार देने वाला प्रदेश बन गया है।

MSME और ODOP ने दिलाई पहचान

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश 96 लाख MSME यूनिट्स वाला देश का पहला राज्य है। One District One Product (ODOP) योजना ने परंपरागत उद्योगों को नई पहचान दी है। कोरोना काल में इन्हीं MSME ने लाखों प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिया। सरकार ने इन यूनिट्स को 5 लाख रुपये का बीमा कवर भी उपलब्ध कराया है।

स्टार्टअप और स्किल मिशन पर फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में Startup UP और UP Skill Mission के जरिए युवाओं को नई टेक्नोलॉजी जैसे Artificial Intelligence, Robotics, Drone Technology और IoT में ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही विदेश जाने वाले युवाओं को जर्मन, जापानी जैसी भाषाओं का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

सीएम युवा उद्यमी स्कीम से बढ़े अवसर

योगी ने बताया कि CM Yuva Udyami Scheme के तहत 70 हजार से अधिक युवाओं ने अपना उद्यम शुरू किया है। यह योजना बिना गारंटी और ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराकर युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही है।

सरकारी नौकरियां और निवेश में रिकॉर्ड

सीएम योगी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में पारदर्शिता के साथ 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी (Government Jobs UP) मिली है। साथ ही 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जमीन पर उतरा है, जिससे 60 लाख युवाओं को रोजगार मिला है।

श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी भी श्रमिक का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। आउटसोर्सिंग कंपनियों के जरिए काम करने वाले श्रमिकों को भी पूरा वेतन मिलेगा और सरकार अतिरिक्त चार्ज वहन करेगी। सीएम योगी ने कहा कि यह रोजगार महाकुंभ सिर्फ नौकरियां देने का मंच नहीं है, बल्कि नई टेक्नोलॉजी की मांग के अनुरूप ट्रेनिंग और कोर्स तय करने का अवसर भी है। उन्होंने कहा कि जब श्रमिक और अन्नदाता खुशहाल होंगे, तभी विकसित उत्तर प्रदेश (Developed Uttar Pradesh) और विकसित भारत का सपना पूरा होगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos