दो महीने की गुप्त जांच, 52 जिलों में छापेमारी, पहली बार NDPS और BNS एक्ट में FIR
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की Zero Tolerance नीति का असर एक बार फिर पूरे प्रदेश में साफ दिखा है। कोडिन युक्त कफ सिरप और नारकोटिक्स श्रेणी की दवाओं के अवैध डायवर्जन पर यूपी में अब तक का सबसे बड़ा क्रैकडाउन (Biggest Crackdown on Illegal Codeine Syrup) शुरू हुआ है। इस कार्रवाई ने न केवल नशे के कारोबारी नेटवर्क की कमर तोड़ी है, बल्कि दूसरे राज्यों के मुकाबले यूपी को एक बार फिर एक्शन मॉडल के रूप में स्थापित किया है।
60 दिनों की गुप्त तैयारी, फिर ऑपरेशन क्लीन
एफएसडीए विभाग ने कार्रवाई शुरू करने से पहले झारखंड, हरियाणा, हिमाचल जैसे राज्यों में गहरी जांच की। यहां यूपी के सुपर स्टॉकिस्टों और होलसेलर से जुड़े नेटवर्क की जानकारी और कागजी प्रमाण जुटाए गए। इसके बाद दो महीने पहले सीएम योगी के निर्देश पर ऑपरेशन शुरू हुआ। 52 जिलों में 332 फर्मों की जांच की गई, 31 जिलों में 133 फर्मों पर FIR दर्ज, कई संचालकों को जेल भेजा जा चुका है, पहली बार NDPS और BNS एक्ट में मुकदमा: Game Changer कदम। पहले सिर्फ लाइसेंस रद्द होता था, जिससे माफिया बच जाते थे। लेकिन इस बार सीएम योगी ने स्पष्ट कहा लाइसेंस कैंसिल से आगे जाओ ऐसा एक्शन दो जो देशभर में उदाहरण बने। इसी के बाद पहली बार NDPS Act और BNS Act के तहत मुकदमे दर्ज किए गए। इससे कार्रवाई बेहद सख्त और प्रभावी हुई।
कहां-कहां से बाहर आ रहा था नशे का सिंडिकेट?
जांच में कई फर्म कागज़ों पर ही मौजूद मिलीं। कई जगह भंडारण तक नहीं था। कोडीन युक्त कफ सिरप की सबसे ज्यादा तस्करी इन इलाकों से पकड़ी गई। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, प्रयागराज, सीतापुर, गाजियाबाद आदि इन जगहों से सिरप की तस्करी होती थी और नेपाल, बांग्लादेश तक भेजी जा रही थी।
अन्य राज्यों ने खानापूर्ति, यूपी बना मॉडल
जहां दूसरे राज्यों में कार्रवाई सिर्फ औपचारिक रही, यूपी ने सबसे बड़ा और दस्तावेज़ आधारित ऑपरेशन चलाया। इस कदम को ड्रग तस्करी के खिलाफ National Model Action माना जा रहा है। सीएम का निर्देश था कि छोटे व्यापारियों को न छेड़ें, बड़े माफियाओं पर हमला करें। इनपर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी भी जारी है। एफएसडीए सचिव डॉ. रोशन जैकब ने पुष्टि की कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नशे के कारोबारी पूरी तरह खत्म किए बिना रुकने वाला नहीं है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The long-promised ‘Gold Card’ visa programme was launched on Wednesday by the United States President Donald Trump. This has opened applications for all corporation...