app-store-logo
play-store-logo
November 6, 2025

UP Kanya Vivah Yojana: अब निर्माण श्रमिकों की बेटियों के विवाह पर ₹85,000 तक की सहायता, आयोजन के लिए अलग ₹15,000

The CSR Journal Magazine

UP Labour Welfare Scheme: आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और निशुल्क

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार ने राज्य के निर्माण श्रमिक परिवारों को बड़ी राहत दी है। अब भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (BOCW Board) के तहत चल रही कन्या विवाह सहायता योजना में आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाकर ₹85,000 तक कर दिया गया है। इसके साथ ही विवाह आयोजन के लिए अलग से ₹15,000 की अतिरिक्त मदद दी जाएगी।  यह फैसला सीएम योगी की उस नीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह हर गरीब और श्रमिक परिवार तक विकास और सम्मान का लाभ पहुंचाना चाहते हैं।

अब सामान्य, अंतरजातीय और सामूहिक विवाह सभी को सहायता

नई दरों के अनुसार सामान्य विवाह पर ₹65,000 की सहायता मिलेगी। अंतरजातीय विवाह पर ₹75,000 की राशि दी जाएगी। सामूहिक विवाह में प्रति जोड़े को ₹85,000 तक की मदद मिलेगी। इसके अलावा, आयोजन के लिए ₹15,000 अलग से उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना पूरी तरह पारदर्शी (Transparent) और Online Process के जरिए संचालित होगी। आवेदन श्रमिक स्वयं www.upbocwboard.in वेबसाइट या जन सेवा केंद्रों (CSC Centres) के माध्यम से कर सकते हैं।

कन्यादान का फर्ज निभा रही है सरकार – सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रमिक परिवार समाज की रीढ़ हैं। उनकी बेटियों के विवाह में सहयोग देना सरकार का मानवीय कर्तव्य है। उनका मानना है कि हर बेटी को बिना आर्थिक बोझ के सम्मानजनक विवाह का अवसर मिलना चाहिए। इसी के तहत श्रम विभाग और बोर्ड द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रमों (Mass Marriage Programs) की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी जिसमें सुरक्षा, आवास, भोजन, परिवहन जैसी सुविधाएं भी सरकार की ओर से दी जाएंगी।

1.88 करोड़ पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा सीधा लाभ

बोर्ड की सचिव पूजा यादव ने बताया कि इस योजना से राज्य के 1.88 करोड़ से अधिक पंजीकृत निर्माण श्रमिकों (Registered Construction Workers) को सीधा लाभ मिलेगा। बोर्ड अब तक 18.94 लाख आवेदनों पर ₹6336.61 करोड़ की राशि विभिन्न योजनाओं के तहत वितरित कर चुका है। यह दर्शाता है कि सरकार लगातार श्रमिक वर्ग के आर्थिक उत्थान के लिए ठोस कदम उठा रही है।

कैसे करें आवेदन, Online Process पूरी तरह निशुल्क

पंजीकृत श्रमिकों को आवेदन करने के लिए किसी एजेंट या बिचौलिए की जरूरत नहीं है। केवल ₹20 पंजीकरण शुल्क और ₹20 वार्षिक अंशदान देकर श्रमिक पात्र बन सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन और निःशुल्क है। वेबसाइट: www.upbocwboard.in, अथवा जन सेवा केंद्र (CSC) से आवेदन जमा कर सकते हैं।

UP Kanya Vivah Yojana: श्रमिकों के लिए अन्य Welfare Schemes

UP BOCW Board सिर्फ विवाह सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि श्रमिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रहा है, जैसे —
▪️ जन्म सहायता (Birth Assistance):
पुत्र जन्म पर ₹20,000, पुत्री जन्म पर ₹25,000 और ₹2.5 लाख की सावधि जमा राशि।
▪️ शिक्षा सहायता (Education Aid):
कक्षा 1 से उच्च शिक्षा तक ₹2,000 से ₹1,00,000 तक की मदद और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पूर्ण शुल्क प्रतिपूर्ति।
▪️ गंभीर बीमारी सहायता (Medical Support):
गंभीर बीमारियों के इलाज पर होने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति।
▪️ पेंशन सहायता (Pension Scheme):
पात्रता के अनुसार प्रति माह ₹1,000 की राशि।
▪️ दिव्यांगता और मृत्यु सहायता (Disability/Death Assistance):
₹2 लाख से ₹5 लाख तक की आर्थिक सहायता श्रमिक के परिवार को प्रदान की जाती है।

श्रमिकों के कल्याण का ‘योगी मॉडल’

सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले वर्षों में श्रमिक वर्ग के लिए सामाजिक सुरक्षा (Social Security) और आर्थिक सशक्तिकरण (Economic Empowerment) को प्राथमिकता दी है। हर गरीब, हर श्रमिक तक विकास” (Development for Every Worker) के नारे को सार्थक करते हुए सरकार लगातार नए सुधार कर रही है। कन्या विवाह सहायता योजना में यह बढ़ोतरी न सिर्फ आर्थिक राहत है, बल्कि यह महिलाओं के सम्मान और आत्मनिर्भरता (Women Empowerment) की दिशा में भी बड़ा कदम है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos