Uttar Pradesh Cold Wave: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण Cold Wave और घने कोहरे को देखते हुए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में है। गरीबों, निराश्रितों और सड़क पर जीवन गुजारने वाले लोगों को ठंड से राहत देने के लिए सरकार ने रैन बसेरा, कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्थाओं को पूरी तरह सक्रिय कर दिया है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि शीतलहर के दौरान कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से प्रभावित न रहे। प्रदेशभर में अब तक 1247 रैन बसेरे स्थापित किए जा चुके हैं, जहां 9949 से अधिक जरूरतमंद लोग सुरक्षित आश्रय ले चुके हैं। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, प्रकाश, गर्म पानी और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहे। नगर निकायों और संबंधित विभागों को राहत कार्यों की नियमित निगरानी के आदेश भी दिए गए हैं।
यूपी में शीतलहर और भयानक ठंडी को देखते हुए कंबल वितरण पर खास जोर
योगी सरकार ने ठंड से बचाव के लिए Blanket Distribution को प्राथमिकता दी है। पिछले तीन वर्षों में औसतन 10.65 लाख कंबलों की खरीद की गई, जिस पर करीब 44.38 करोड़ रुपये खर्च हुए। चालू शीतकालीन व्यवस्था के तहत सभी जनपदों को 17.55 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। 75 जनपदों ने कंबल खरीद के लिए क्रयादेश जारी किए हैं। अब तक 3.78 लाख से अधिक कंबलों की आपूर्ति हो चुकी है, जबकि 1.40 लाख से ज्यादा कंबल जरूरतमंदों में वितरित किए जा चुके हैं। शेष कंबलों का वितरण लगातार जारी है।
Uttar Pradesh Cold Wave: अलाव की व्यापक व्यवस्था
ठंड से राहत के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की भी व्यापक व्यवस्था की गई है। सभी जनपदों को अलाव के लिए कुल 1.75 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। अलाव की स्थिति की रोजाना Relief Portal पर फीडिंग की जा रही है, ताकि शासन स्तर पर निरंतर निगरानी बनी रहे।
कोहरे को लेकर हाई-टेक अलर्ट सिस्टम
घने कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार तकनीक का सहारा ले रही है। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा Sachet App और वेब पोर्टल के माध्यम से अब तक 33.27 करोड़ अलर्ट SMS जारी किए जा चुके हैं। ये संदेश अधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों तक भी पहुंचाए गए हैं। साथ ही UPDA, NHAI और PWD द्वारा जिलाधिकारियों और पुलिस को लगातार ई-मेल अलर्ट भेजे जा रहे हैं। कुल मिलाकर, शीतलहर के बीच योगी सरकार का राहत अभियान जमीन पर असर दिखा रहा है और प्रशासन को निर्देश हैं कि ठंड खत्म होने तक यह अभियान पूरी संवेदनशीलता के साथ जारी रहे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
A shocking incident gripped Kanpur on Saturday morning when a 22-year-old man, identified as Sachin, walked into Maharajpur police station in tears and confessed,...