Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 16, 2025

Boatman earning Rs 30 crores during Mahakumbh: बाप रे! महाकुंभ में एक नाविक परिवार ने कमाएं 30 करोड़ रुपये

महाकुंभ में महज 45 दिनों में एक नाविक परिवार ने 30 करोड़ कमाएं है। उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान अपने भाषण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये चौंकाने वाला तथ्य साथ साझा किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ मेला के दौरान एक नाविक परिवार ने 30 करोड़ रुपये कमाएं हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी को नाविकों के शोषण के आरोपों का करारा जवाब दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस नाविक परिवार के पास 130 नौकाएं थी, 45 दिनों की अवधि में इन लोगों ने शुद्ध 30 करोड़ रुपये की बचत की है। नाविक परिवार ने अपने सभी नावों से 45 दिन में प्रतिदिन 23 लाख रुपये की कमाई की है। प्रतिदिन 50 से 52 हजार रुपये एक नाव की कमाई थी। UP CM Yogi shares success story of boatman earning Rs 30 crores during Mahakumbh

45 दिन में एक भी घटना नहीं घटी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब हम लोग सामान्य बजट पर चर्चा में भाग ले रहे हैं तब प्रयागराज का महाकुंभ अपनी भव्यता, दिव्यता और अपनी विरासत को आने वाली पीढ़ी के लिए छोड़कर संपन्न हो चुका है। आप कानून व्यवस्था की बात कर रहे थे। 45 दिनों में 66 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक देश और दुनिया से प्रयागराज आए। 66 करोड़ में से आप मान कर चलिए कि कम से कम आधी आबादी तो महिलाओं की रही होगी, क्योंकि महिलाएं ज्यादा धार्मिक होती है। एक भी छेड़खानी की घटना नहीं हुई, एक भी अपहरण की घटना नहीं, एक भी लूट की घटना नहीं, एक भी हत्या की घटना नहीं, एक भी ऐसा उदाहरण नहीं जो उत्तर प्रदेश को या भारत को या सनातन धर्मावलंबियों को कटघरे में खड़ा करता हो। Boatman earning Rs 30 crores during Mahakumbh:

Boatman earning Rs 30 crores during Mahakumbh: आर्थिक रूप से भी सफल रहा महाकुंभ

महाकुंभ में लगभग 3 लाख करोड़ से ज्यादा का व्यापार हुआ है। महाकुंभ 2025 प्रदेश की अर्थव्यवस्था को साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के लाभ का अनुमान है और प्रयागराज और आसपास के जिलों को इसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हुआ है। भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वर ने भी कहा है कि महाकुंभ के कारण उपभोग खर्च में तेज बढ़ोतरी की उम्मीद है। इससे चालू वित्त वर्ष में भारत को 6.5 की विकास दर हासिल करने में मदद मिलेगी। इस मामले में जो विभिन्न प्रकार के अनुमान लगाए गए हैं उसके अनुसार होटल उद्योग में 40000 करोड़ का, खाने-पीने और दैनिक उपयोग की चीजों में 33000 करोड़ का, परिवहन में 1.5 लाख करोड़ का, पूजन सामग्री में 20000 करोड़ का, दान आदि में 660 करोड़ का, टोल टैक्स में 300 करोड़ का और अन्य में लगभग 66000 करोड़ का कुल 3 लाख 960 करोड़ रुपए की आर्थिक समृद्धि प्रदेश को प्राप्त होने वाली है।

Latest News

Popular Videos