महाकुंभ में महज 45 दिनों में एक नाविक परिवार ने 30 करोड़ कमाएं है। उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान अपने भाषण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये चौंकाने वाला तथ्य साथ साझा किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ मेला के दौरान एक नाविक परिवार ने 30 करोड़ रुपये कमाएं हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी को नाविकों के शोषण के आरोपों का करारा जवाब दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस नाविक परिवार के पास 130 नौकाएं थी, 45 दिनों की अवधि में इन लोगों ने शुद्ध 30 करोड़ रुपये की बचत की है। नाविक परिवार ने अपने सभी नावों से 45 दिन में प्रतिदिन 23 लाख रुपये की कमाई की है। प्रतिदिन 50 से 52 हजार रुपये एक नाव की कमाई थी। UP CM Yogi shares success story of boatman earning Rs 30 crores during Mahakumbh
एक नाविक परिवार ने महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में 45 दिनों में ₹30 करोड़ की कमाई की है… pic.twitter.com/BqJ3OXYeio
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 4, 2025